दोस्तों अगर आप भी आज के समय में कोई बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज का यह लेख आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि आज के इस लेख में हम आपके लिए Yamaha FZ X Bike को लेकर आ गए हैं जो कि आपको ऑफर में काफी कम कीमत में मिल जाएगी।
इसके अलावा कंपनी ने इस बाइक में काफी पावरफुल इंजन और बेहतरीन माइलेज के साथ धांसू लुक प्रदान किया है तो अगर आप भी यामाहा की इस बाइक को ऑफर में खरीदना चाहते हैं तो हमारे इस लेख में अंत तक बने रहिए जिसमें हम आपको इस बाइक की सभी जानकारी के बारे में विस्तार से बताएंगे।
Yamaha FZ X Bike Specification:-
Yamaha FZ X Bike | Specification |
---|---|
Engine Capacity | 149 cc |
Fuel Tank Capacity | 10 liters |
Max Power | 12.2 bhp @ 7250 rpm |
Max Torque | 13.3 Nm @ 5500 rpm |
Seat Height | 810 mm |
Mileage | 48 kmpl |
Top Speed | 115 km/h |
Price (Ex-Showroom) | ₹1,38,200 |
Price (On-Road) | ₹1,64,760 |
Down Payment | ₹8,238 |
Yamaha FZ X के फीचर्स
यामाहा की इस बेहतरीन बाइक में मिलने वाले फीचर्स की बात करें जैसा कि आपको पता है यामाहा कंपनी ने अब तक हमें जितनी भी बाइक दी है उनमें कई यूनिक प्रकार के फीचर्स प्रदान किये है इसी को देखते हुए कंपनी ने इस बाइक में हमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलईडी हेडलाइट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS), 7-स्टेप एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन, USB पोर्ट जैसे और भी कई सारे फीचर्स प्रदान किये हैं जो कि इस बाइक को चलाने में काफी ज्यादा सहायता प्रदान करते हैं।

Yamaha FZ X का इंजन और माइलेज
बेहतरीन फीचर्स के बाद Yamaha FZ X Bike के इंजन और माइलेज की बात करी जाए तो कंपनी ने इस बाइक में हमें 149cc, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 2-वाल्व इंज प्रदान किया है जो की 12.4 PS की अधिकतम पावर और 13.3 Nm के अधिकतम टॉर्क को पैदा करने की क्षमता रखता है। इस पावरफुल इंजन के साथ इस बाइक में मिलने वाले माइलेज की बात करें, तो यह बाइक 48 किलोमीटर प्रति लीटर का बेहतरीन माइलेज प्रदान करती है और 115 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम रहती है।
कीमत और फाइनेंस प्लान
बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करने वाली Yamaha FZ X Bike के इंजन और माइलेज के साथ यूनिक प्रकार के फीचर्स के बारे में बताने के बाद अब हम आपको इस बाइक की कीमत और डाउन पेमेंट से संबंधित सभी जानकारी के बारे में विस्तार से बता देते हैं। सबसे पहले इस बाइक में मिलने वाली कीमत की बात करी जाए, तो इसकी कीमत आपको 1,38,200 रुपए देखने को मिल जाएगी वहीं इस बाइक के फाइनेंस प्लान की बात करें तो आप यामाहा की इस बाइक को 8238 रुपए के डाउन पेमेंट में भी खरीद सकते हैं जिसके बाद आपको 10% ब्याज दर से 3 साल तक हर महीने 5652 रुपए की मंथली EMI किस्त को जमा करना पड़ेगा।
यहाँ भी पढ़ें-
- हौंडा कंपनी ने किया ऐसा स्कूटर लॉन्च जो दे रहा है 745CC का इंजन, 27.77 Kmpl का माइलेज वो भी सिर्फ ₹67,301 में
- 2956CC का दमदार इंजन, 13 kmpl का माइलेज देने वाले Tata Yodha Pickup लाये सिर्फ ₹82,000 के डाउन पेमेंट में
- कम कीमत में लग्जरी जैसे फीचर्स 1197 CC का इंजन, 20 kmpl का माइलेज के साथ आ गई Hyundai i20 Car
- आ गया गरीबो की कमाई का सहारा 670CC का इंजन, 21.2 kmpl का माइलेज वाले Mahindra Jeeto Mini Truck सिर्फ ₹57,000 के डाउन पेमेंट में