दोस्तों आपने आज के समय में कई धांसू लुक और दमदार इंजन वाली बाइक के बारे में सुना होगा लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसी बाइक को लेकर आ गए हैं जिसमें आपको 1160 सीसी का काफी दमदार इंजन देखने को मिल जाएगा। इसके अलावा कंपनी ने इस बाइक के लुक को भी काफी भौकाली बनाया है जो कि लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। साथ ही कंपनी ने इस बाइक में हमें कई यूनिक और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के फीचर्स भी प्रदान किये हैं।
दमदार परफॉर्मेंस प्रदान करने वाली इस बाइक का नाम आपको Triumph Speed Triple 1200 RS देखने को मिल जाएगा जिसकी कीमत को कंपनी ने काफी अधिक रखा है लेकिन अगर आप हमारे इस लेख में अंत तक बने रहते हैं तो इसमें हम आपको इस बाइक को 1 लाख रुपए में खरीदने के बारे में बताएंगे तो चलिए बिना किसी देरी के हम आपको इस बाइक की सभी जानकारी के बता देते हैं।
Triumph Speed Triple 1200 RS Bike Specification:-
Triumph Speed Triple 1200 RS Bike | Specification |
---|---|
Engine Capacity | 1,160 cc |
Fuel Tank Capacity | 15.5 liters |
Max Power | 180.5 bhp @ 10750 rpm |
Max Torque | 128 Nm @ 8750 rpm |
Seat Height | 830 mm |
Mileage | 18 kmpl |
Top Speed | 230 km/h |
Price (Ex-Showroom) | ₹20,39,000 |
Price (On-Road) | ₹22,72,936 |
Down Payment | ₹1,13,646 |
Triumph Speed Triple के फीचर्स
आपको इस पावरफुल बाइक में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बता देते हैं फीचर्स के तौर पर कंपनी ने इस बाइक में हमें कई यूनिक और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के फीचर्स प्रदान किये हैं जैसे की 5-इंच TFT इंस्ट्रूमेंटेशन, कॉर्नरिंग ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्विकशिफ्टर, राइडिंग मोड्स, रेन, रोड, स्पोर्ट, ट्रैक और राइडर, डुअल-चैनल ABS, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक जैसे और भी कई सारे फीचर्स आपको इस बाइक में देखने को मिल जाएंगे जो की परफॉर्मेंस को और भी अधिक बढ़ा देते हैं।

Triumph Speed Triple का इंजन और माइलेज
यूनिक प्रकार के फीचर्स के बाद अब हम आपको इस बाइक के इंजन और माइलेज के बारे में बता देते हैं कंपनी ने इस बाइक की परफॉर्मेंस को और भी अधिक बढ़ाने के लिए इसमें हमें काफी पावरफुल सा 1160 cc का इनलाइन-थ्री, लिक्विड-कूल्ड इंजन प्रदान किया है जो की 180.5 bhp की पावर और 128 Nm का टॉर्क को बहुत ही आसानी से जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके अलावा इस बाइक में मिलने वाले माइलेज की बात करी जाए तो यह बाइक 18 किलोमीटर प्रति लीटर का काफी बेहतरीन माइलेज प्रदान करती है।
कीमत और फाइनेंस प्लान
बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करने वाली Triumph Speed Triple के इंजन और फीचर्स के बारे में जाने के बाद हम आपको इस बाइक की कीमत और फाइनेंस प्लान के बारे में बता देते हैं। इस बाइक की कीमत की बात करी जाये तो आपको इस बाइक की शुरूआती एक्स शोरूम की कीमत आपको 20,39,000 रूपए देखने को मिल जाएगी, वहीं इसके फाइनेंस प्लान की बात करी जाए तो आप इस बाइक को सिर्फ 1,13,646 रूपए के डाउन पेमेंट में अपने घर ला सकते हैं। जिसके बाद आपको 10% ब्याज दर से 3 साल तक हर महीने 69,674 रुपए की मंथली क़िस्त को जमा करना पड़ेगा।
यहाँ भी पढ़ें-
- BMW की गाड़ियों के चाहने वालो के लिए खुशखबरी सिर्फ ₹17,981 में लाये 312CC के इंजन, 30 kmpl के माइलेज वाली BMW G310 RR Bike
- अगर घर वाले नहीं दे रहे स्कूटर खरीद कर तो सिर्फ ₹7,074 दे कर ले आये 124CC का इंजन वाला Aprilia SR 125 Scooter
- 663 Km की रेंज, 84 kWh की दमदार बैटरी वाली Kia EV6 Car को लाये सिर्फ ₹6,93000 के डाउन पेमेंट में
- कंपनी ने करी खास गरीबों के लिए लॉन्च 1998 CC का इंजन, 18.64 kmpl का माइलेज देने वाली BMW 2 Series Gran Coupe Car