आज के समय में इलेक्ट्रिक वाहनों का काफी ज्यादा दौर चल रहा है जिसके चलते ज्यादातर लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद रहे हैं, इसी को देखते हुए अगर आप भी आज के समय में कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए VIDA V2 Electric Scooter बेहतरीन साबित हो सकता है, जिसको आप सिर्फ 4754 रुपए में अपने घर ला सकते हैं।
इसके अलावा आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी पावरफुल बैटरी और लंबी रेंज देखने को मिल जाएगी, साथ ही कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर हमें यूनिक प्रकार के फीचर भी प्रदान की है चलिए हम आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सभी जानकारी के बारे में विस्तार से बता देते हैं।
VIDA V2 Electric Scooter Specification:-
VIDA V2 Electric Scooter | Specification |
---|---|
Battery Capacity | 3.9 W |
Charging Time | 4 – 5 hrs |
Max Power | 6 kW |
Max Torque | 3.9 kW |
Seat Height | 777 mm |
Range | 94 km |
Top Speed | 69 km/h |
Price (Ex-Showroom) | ₹85,000 |
Price (On-Road) | ₹95,097 |
Down Payment | ₹4,754 |
VIDA V2 के फीचर्स
सबसे पहले बात आती है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स की, फीचर्स की बात करी जाए तो कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई यूनिक प्रकार के फीचर प्रदान किये हैं जैसे की 7 इंच की टचस्क्रीन टीएफटी डिस्प्ले, कीलेस एंट्री, क्रूज कंट्रोल, फॉलो-मी-होम लाइटिंग सिस्टम, हैंडल लॉक, रिवर्स और रीजन असिस्ट के लिए टू-वे थ्रॉटल, और ब्रेकिंग के दौरान रीजन-असिस्ट तकनीक जैसे और भी कई सारे फीचर्स आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में देखने को मिल जाएंगे जो कि इसके सफर को काफी ज्यादा आरामदायक बना देते हैं।

VIDA V2 की बैटरी और रेंज
यूनिक प्रकार के फीचर्स के बारे में जाने के बाद अब बात आती है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाली बैटरी और रेंज की, कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर की परफॉर्मेंस को और भी अधिक बढ़ाने के लिए इसमें हमें 6 kw की मोटर के साथ 3.9 w की बैटरी प्रदान की है यह पावरफुल बैटरी फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लेती है और एक बार फुल चार्ज हो जाने के बाद 94 किलोमीटर की काफी लंबी रेंज प्रदान करती है और 69 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम रहती है।
कीमत और डाउन पेमेंट
अब बात आती है VIDA V2 Electric Scooter की कीमत और डाउन पेमेंट की, सबसे पहले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाली कीमत की बात करी जाए तो इसकी शुरुआती एक्स शोरूम की कीमत आपको 85,000 रुपए देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को डाउन पेमेंट से खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 4754 रुपए का डाउन पेमेंट करना होगा जिसके बाद आपको 10% ब्याज दर से 3 साल तक हर महीने 30262 रुपए की मंथली किसको जमा करना पड़ेगा
यहाँ भी पढ़ें-
- कम कीमत में धांसू परफॉरमेंस सिर्फ ₹11,851 में लाये 440 CC का इंजन, 32 kmpl का माइलेज देने वाली Hero Mavrick 440 Bike
- अब मात्र ₹10,484 में लाये KTM जैसे लुक और 210 CC का इंजन, 35 kmpl का माइलेज देने वाली Hero Karizma XMR Bike को
- अब मात्र ₹28,000 में लाये सिंगल चार्ज में 139 Km की रेंज, और 48 V की बैटरी प्रदान करने वाला Mahindra Treo Auto
- लो भाई अब सिर्फ ₹1,25,000 में लाये सकते है 2523 CC का इंजन और 16 kmpl का माइलेज देने वाले Mahindra Bolero Camper Pickup को