दोस्तों जैसे कि आप जानते हैं कि आज के समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर का काफी ज्यादा दौड़ चल रहा है जिसके चलते-चलते लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी पसंद कर रहे हैं, तो ऐसे में अगर आप भी कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आज का यह लेख आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है, जिसमें हम आपको TVS X Electric Scooter के बारे में काफी विस्तार से बताने वाले है।
इस स्कूटर में आपको काफी पावरफुल बैटरी के साथ लंबी रेंज देखने को मिल जाएगी साथ ही कंपनी में इसमें हमें कई यूनिक प्रकार के फीचर्स भी प्रदान किये हैं और इसकी सबसे खास बात की आप इसे सिर्फ 13898 रूपए में अपने घर ला सकते हैं। तो अगर आप भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को को खरीदना चाहते हैं तो हमारे इस लेख में अंत तक बने रहिए।
TVS X Electric Scooter Specification:-
TVS X Electric Scooter | Specification |
---|---|
Battery Capacity | 4.44 kWh |
Charging Time | 4 hrs |
Max Power | 11 kW |
Max Torque | 7 kW |
Seat Height | 770 mm |
Range | 140 km |
Top Speed | 105 km/h |
Price (Ex-Showroom) | ₹2,63,880 |
Price (On-Road) | ₹2,77,973 |
Down Payment | ₹13,898 |
TVS X Electric Scooter के फीचर्स
टीवीएस कंपनी के इस बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स की बात करी जाए तो कंपनी ने इसमें हमें कई यूनिक और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स प्रदान किये हैं जैसे की 10.2 इंच का टीएफटी डिस्प्ले, NavPro नेविगेशन सिस्टम, एलेक्सा इंटीग्रेशन, तीन राइडिंग मोड, प्रीमियम डिज़ाइन, स्मार्ट Xhield, 12 इंच के अलॉय व्हील जैसे और भी कई सारे फीचर्स आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में देखने को मिल जाएंगे जो कि इसकी परफॉर्मेंस को और भी अधिक बढ़ा देते हैं और इसे चलाने में काफी सहायता प्रदान करते हैं।

TVS X की बैटरी और रेंज
यूनिक प्रकार के फीचर्स के बारे में जानने के बाद आप बात आती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाली बैटरी और रेंज की, TVS X Electric Scooter में मिलने वाली पावरफुल बैटरी की बात करी जाए तो इसमें आपको 4.44 kWh की बैटरी देखने को मिल जाएगी, यह बैटरी 0 से 100 % चार्ज होने में 4 घंटे का समय लेती है और एक बार फुल चार्ज हो जाने के बाद 140 किलोमीटर की काफी लंबी रेंज प्रदान करती है और 105 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से चलने में सक्षम रहती है।
TVS X Electric Scooter की कीमत
यूनिक प्रकार के फीचर्स और पावरफुल बैटरी रेंज के बारे में जानने के बाद अब हम आपको TVS X Electric Scooter की कीमत के बारे में बता देते हैं। इस बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की बात करी जाए तो इसकी शुरुआती एक्स शोरूम की कीमत 2,63,880 रुपए है। इसके अलावा अगर आपका इतना बजट नहीं है तो आप इसे सिर्फ13,898 रुपए में भी अपने घर ला सकते हैं, जिसके बाद में आपको 10% ब्याज दर से 3 साल तक हर महीने ₹9536 की मंथली EMI क़िस्त को जमा करना पड़ेगा। इस तरह आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी कम कीमत में भी खरीद सकते हैं।
यहाँ भी पढ़ें-
- अब इस रक्षाबंधन पर लाये सिर्फ ₹8,808 में 197.75 CC के इंजन, 41.9 kmpl का माइलेज देने वाली TVS Apache RTR 200 4V Bike
- 2184 CC के इंजन और 14 kmpl के माइलेज वाली Mahindra Bolero Neo Plus Car को लाये सिर्फ ₹1,37,000 में जाने पूरी जानकरी
- टाटा कंपनी ने कर दी गरीबों के लिए 1368 CC का इंजन, 21.12 kmpl का माइलेज देनें वाली Tata Manza Car
- 1498 CC का इंजन और 13.7 Kmpl का माइलेज देने वाली Nissan X-Trail Car को लाये सिर्फ ₹5,74,000 में