दोस्तों आपने आज के समय में यामाहा कंपनी की गाड़ियों के बारे में काफी ज्यादा सुना होगा जो कि अपने बेहतरीन लुक और पावरफुल इंजन के चलते लोगों में काफी ज्यादा पसंद की जाती है, लेकिन क्या आपको पता है कि यामाहा कंपनी ने हाल ही में अपनी Yamaha YZF-R3 Bike को लॉन्च कर दिया है जिसको आप सिर्फ 21,479 रुपए में अपने घर ला सकते हैं।
इसके अलावा आपको इस बाइक में कई यूनिक प्रकार के फीचर्स और पावरफुल इंजन के साथ बेहतरीन लुक भी देखने को मिलने वाला है। तो अगर आप भी यामाहा कंपनी की इस बेहतरीन बाइक को खरीदना चाहते हैं तो चलिए हम आपको इसकी सभी जानकारी के बारे में विस्तार से बता देते हैं।
Hyundai Venue Car Specification:-
Hyundai Venue Car | Specification |
---|---|
Engine Capacity | 321 cc |
Fuel Tank Capacity | 14 liters |
Max Power | 41.4 bhp @ 10750 rpm |
Max Torque | 29.5 Nm @ 9000 rpm |
Seat Height | 780mm |
Mileage | 29 kmpl |
Top Speed | 170 km/h |
Price (Ex-Showroom) | ₹3,59,900 |
Price (On-Road) | ₹4,29,584 |
Down Payment | ₹21,479 |
Yamaha YZF-R3 के फीचर्स
सबसे पहले बात आती है यामाहा कंपनी की इस बेहतरीन बाइक में मिलने वाले फीचर्स की, फीचर्स की बात करी जाए तो कंपनी ने इस बाइक में हमें काफी बेहतरीन फीचर्स प्रदान किये है जैसे की डिजिटल LCD कंसोल, इलेक्ट्रिक स्टार्ट, किल स्विच, पिलियन ग्रैब रेल, घड़ी और पास लाइट, अल-चैनल ABS, 298mm फ्रंट और 220mm रियर डिस्क ब्रेक, इसके अलावा और भी कई सारे फीचर्स आपको इस बाइक में देखने को मिल जाएंगे जो कि इस बाइक की परफॉर्मेंस को और भी अधिक बढ़ा देते हैं।

Yamaha YZF-R3 का इंजन और माइलेज
इस बाइक में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो जैसे कि आपको पता है कि यामाहा कंपनी अपनी बाइक में दमदार इंजन देने के चलते ही लोगों में काफी ज्यादा पसंद की जाती है, इसी को देखते हुए कंपनी ने Yamaha YZF-R3 Bike में भी हमें काफी पावरफुल इंजन प्रदान किया है जो की 321cc, लिक्विड-कूल्ड, ट्विन-सिलेंडर इंजन है। यह पावरफुल इंजन 41 bhp और 29.5 Nm का टॉर्क को उत्पन्न करने की क्षमता रखता है। इसके अलावा इसके माइलेज की बात करें तो यह बाइक 29 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करती है।
कीमत और फाइनेंस प्लान
यूनिक टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स और दमदार इंजन के बारे में जानने के बाद अब हम आपको Yamaha YZF-R3 Bike की कीमत और फाइनेंस प्लान के बारे में बता देते हैं। इस बाइक की शुरुआती कीमत आपको 3,59,900 रुपए देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा अगर आप इस बाइक को फाइनेंस पर खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 21,479 रुपए का डाउन पेमेंट करना होगा, जिसके बाद आपको 10% ब्याज दर से 3 साल तक हर महीने 14737 रुपए की मंथली ईएमआई किस्त को जमा करना पड़ेगा।
यहाँ भी पढ़ें-
- अब सिर्फ ₹ 4,053 देकर पाये 440 CC का इंजन, 35 kmpl का माइलेज देने वाली Harley-Davidson X440 Bike को
- अब मात्र ₹2,31,000 में लाये 1956 CC का इंजन और 17.1 kmpl का माइलेज देने वाली Jeep Compass Car को
- 25.51 लाख रूपए के जगह ₹2,92,000 में लाये 1987 CC का इंजन, 23.24 Kmpl का माइलेज देने वाली Maruti Invicto Car
- आ गया कमई का सबसे बड़ा जरिया सिर्फ ₹72,000 में 798 CC का इंजन, 18 kmpl का माइलेज देने वाला Tata Ace HT plus