दोस्तों आपने आज के समय में रॉयल एनफील्ड कंपनी की बुलेट बाइक का काफी ज्यादा नाम सुना होगा जो कि अपने धासू लुक और बेहतरीन परफॉर्मेंस के चलते लोगों में काफी ज्यादा पसंद की जाती है, लेकिन इस बाइक की कीमत काफी अधिक होने के कारण कई ज्यादा लोग इसे नहीं खरीद पाते हैं तो आज हम कम बजट वाले लोगों के लिए बुलेट जैसा लुक और दमदार परफॉर्मेंस देने वाली Honda Hness CB350 Bike को लेकर आ गए हैं।
जो कि आपको काफी कम कीमत में देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा आपको इस बाइक में बेहतरीन लुक और यूनीक फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे। तो अगर आप भी इस बेहतरीन बाइक को खरीदना चाहते हैं तो चलिए हम आपको इसकी सभी जानकारी के बारे में विस्तार से बता देते हैं।
Honda Hness CB350 Bike Specification:-
Honda Hness CB350 Bike | Specification |
---|---|
Engine Capacity | 348.36 cc |
Fuel Tank Capacity | 15 liters |
Max Power | 20.78 bhp @ 5500 rpm |
Max Torque | 30 Nm @ 3000 rpm |
Seat Height | 800 mm |
Mileage | 35 kmpl |
Top Speed | 125 km/h |
Price (Ex-Showroom) | ₹2,10,601 |
Price (On-Road) | ₹2,41,297 |
Down Payment | ₹12,064 |
Honda Hness CB350 Bike के फीचर्स
सबसे पहले हम आपको Honda Hness CB350 Bike में मिलने वाले सभी फीचर्स के बारे में बता देते है कंपनी ने इस बाइक को और भी बेहतरीन बनाने के लिए इसमें हमें कई यूनीक फीचर्स प्रदान किये हैं जैसे की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल, मैसेज, और नेविगेशन, होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल, USB चार्जिंग पोर्ट, होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल, इंजन किल स्विच, साइड स्टैंड इंडिकेटर, हज़ार्ड लाइट स्विच, असिस्ट और स्लिपर क्लच, डुअल-चैनल ABS के साथ फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक जैसे और भी कई सारे फीचर्स आपको इस बाइक में देखने को मिल जाएंगे जो कि इसे चलाने में काफी सहायता प्रदान करते हैं।

Honda Hness CB350 का इंजन और माइलेज
Honda Hness CB350 Bike में मिलने वाले इंजन और माइलेज की बात करी जाए तो होंडा कंपनी ने इस बाइक को और भी ज्यादा पावरफुल बनाने के लिए इसमें दमदार सा 348.36cc, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर इंजन प्रदान किया है। यह पावरफुल इंजन 20.79 bhp की पावर और 30 Nm का टॉर्क को पैदा करने की क्षमता रखता है। इसके अलावा इस बाइक के माइलेज की बात करी जाए तो यह बाइक 35 किलोमीटर प्रति लीटर का बेहतरीन माइलेज प्रदान करती है।
कीमत और डाउन पेमेंट
हमने आपको Honda Hness CB350 Bike के फीचर्स और इंजन के बारे में काफी विस्तार से बता दिया है अब बात आती है इस बाइक की कीमत और फाइनेंस प्लान की, इस बाइक की कीमत की बात करी जाए तो इसकी शुरुआती एक शोरूम की कीमत आपको 2,10,601 रुपए देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा अगर आपको इतना वजट नहीं है तो आप इस बाइक को 12,064 रुपए के डाउन पेमेंट में भी खरीद सकते हैं जिसके बाद आपको 10% ब्याज दर से 3 साल तक हर महीने 8278 रूपए की मंथली EMI किस्त को जमा करना पड़ेगा।
यहाँ भी पढ़ें-
- गरीबों के लिए खास मौका अब सिर्फ इतने रूपए में लाये 249 CC का इंजन, 44 kmpl का माइलेज देने वाली Bajaj Pulsar N250 Bike को
- लो भाई ! आ गई कम वजट वाले लोगो के लिए 636 CC का इंजन, 21.5 kmpl का माइलेज देने वाली kawasaki Ninja Zx-6r Bike
- पहले से और भी दमदार परफॉरमेंस में लॉन्च हुई 349 CC के इंजन, 35 kmpl का माइलेज देने वाली Royal Enfield Classic 350 Bike को
- आ गई थार को भी फेल करने वाली Maruti Jimny Car जिसमे मिलेगा 1462 CC का इंजन, 16.94 Kmpl का माइलेज