रोल्स-रॉयस की कार में जबरदस्त कम्फर्ट और लग्जरी के साथ धाकड़ कस्टामाइजेशन के लिए भी जाना
जाता है।
रोल्स-रॉयस
सोशल मिडिया पे एक विडियो
वायरल हो रहा है जिसमे पीले रंग
की रोल्स-रॉयस कलिनन ब्लैक बैज देखी जा सकती है।
वायरल हो रहीं विडियो
विडियो में दिख रही पीले रंग की
कार भारत की पहली रोल्स-रॉयस कलिनन ब्लैक बैज कार है।
भारत की पहली
कमल की बात यह है कि यह कार अंबानी की नही बल्कि मुंबई की
एक उधमी वृतिका गुप्ता की है।
अंबानी भी पिछड़े
वृतिका गुप्ता लग्जरी होम डेकोर
मेसन सिया की फाउंडर हैं।
कौन है वृतिका गुप्ता
रोल्स-रॉयस कलिनन ब्लैक बैज
पीले और ब्लैक रंग के इस कलर रोल्स-रॉयस कलिनन ब्लैक बैज
कॉम्बिनेशन बेहद खुबसूरत
है
।
बेहद खुबसूरत
इसमें चौड़ी और इल्यूमिनेटेड फ्रंट
ग्रिल, रीडिजाइन्ड सिग्नेचर स्पिरिट
जैसे फीचर्स मिलते हैं जो इसे अल्ट्रा
लग्जरी कार बनाते हैं।
रोल्स-रॉयस के फीचर्स
रोल्स-रॉयस फैंटम के साथ 1 पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है। इसके पेट्रोल इंजन 6749 सीसी का है।
रोल्स-रॉयस इंजन
भारत में इस कार की कीमत 8.2 करोड़ रुपए है। इसके विशेष कलर
के लिए अलग से पैसे जाते हैं।
भारत में कीमत