भारतीय ऑटोमार्केट में लग्जरी कार निर्माता जगुआर लैंड रोवर ने  डिफेंडर ऑक्टा को पेश किया है।

आपको फीचर्स के तौर पर इसमें एक नया डिजाइन और इसके सी पीलर  पर डॉयमंड ऑक्टा का बैज दिया  गया है।

फीचर्स

इसके अलावा इस ऑफरोड कार में एक बेहतरीन हैडरेस्ट, 11.4 इंच का इंफोटेनमेंट स्क्रीन के साथ एक सेंटर कंसोल भी दिया गया है।

लैंड रोवर की ये नई कार को कंपनी  ने आधुनिक तरीके से तैयार किया है इस कार में अंडरबॉडी प्रोटेक्शन  दिया गया है।

डिज़ाइन

इस कार में 20 इंच के फोर्ज्ड अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो पहाड़ों पर भी आसानी से चढ़ सकते हैं।

Land Rover Defender OCTA 110  में 4.4-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन  और हाइब्रिड सिस्टम होगा।

इंजन 

यह इंजन आठ-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है और 630bhp पावर और 800Nm टॉर्क जनरेट करता है।

Land Rover Defender OCTA का माइलेज 6.8 से 40 किमी प्रति  लीटर है।

माइलेज

यह कार 0 से 100 किमी/घंटा की रफ़्तार सिर्फ़ चार सेकेंड्स में पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है।

टॉप स्पीड

भारत में लॉन्च हुई डिफेंडर ऑक्टा  की शुरुआती कीमत 2.65 करोड़  रुपये है। वहीं ऑक्टा एडिशन वन की 2.85 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम  होने की उम्मीद है।

कीमत