गर्मी के दिनों में इलेक्ट्रिक स्कूटर के ब्लास्ट होने और उसमें आग लगने के मामले थम नहीं रहे हैं ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा से सामने आया है बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज करने के लिए चार्जिंग पर लगाया हुआ था तभी कुछ इस समय के बाद उसे इलेक्ट्रिक स्कूटर में धमाके के साथ जोरदार आग लग गई। धमाके की आवाज सुनकर लोग इकट्ठा हो गए और सोसाइटी के लोगों ने मिलकर उस आग को बुझाया। गनीमत ये रही कि इस घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। यह हादसा सोमवार को हुआ था जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल चल रही है।
अपनाएं ये सावधानियां
यदि आप ऐसे हादसों से बचना चाहते हैं तो हमने आपको आज के आर्टिकल में कुछ ऐसे सावधानियां बताई है जिनका यदि आप फॉलो करते हैं तो आपके साथ कभी भी ऐसा कोई भी हादसा नहीं होगा। आएये जानते हैं कि किन गलतियों की वजह से ऐसे हादसे हो सकते हैं।
1. ओवरचार्जिंग
दोस्तों यदि आप अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर या फिर इलेक्ट्रिक बाइक या फिर किसी भी इलेक्ट्रिक वाहन को चार्जिंग पर लगाकर छोड़ देते हैं और वह फुल चार्ज होने के बाद भी चार्ज होता रहता है तो यह आपके लिए काफी ज्यादा हानिकारक हो सकता है इसलिए आपको कभी भी अपने इलेक्ट्रिक बहन को ओवर चार्ज नहीं करना है इससे आपके इलेक्ट्रिक बहन की बैटरी भी खराब हो सकती है और आग लगने की संभावना रहती है।
2. लगातार चार्ज करने से
बहुत सारे लोग अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर से सफर करने के बाद तुरंत उस इलेक्ट्रिक वाहन को चार्जिंग पर लगा देते हैं किंतु यह काफी ज्यादा हानिकारक होता है इससे आपके इलेक्ट्रिक वाहन में आग लगने की संभावना अधिक रहती है इसलिए आपको कभी भी इलेक्ट्रिक वाहन से सफर करने के बाद तुरंत अपने वाहन को चार्जिंग पर नहीं लगाना है।
3. धूप में पार्क करने से
बहुत सारे लोग अपने इलेक्ट्रिक बहन को किसी ऐसी जगह पार्क कर देते हैं जहां पर काफी ज्यादा तेज धूप पड़ रही होती है यदि आप भी यह गलती करते हैं तो आज से ही करना बंद कर दीजिए क्योंकि यदि आप अपने इलेक्ट्रिक बहन को धूप में पार्क करते हैं तो यह काफी ज्यादा हानिकारक हो सकता है और आपके इलेक्ट्रिक वाहन के ब्लास्ट होने की संभावना बढ़ जाती है।
ये भी पढ़े-