Ducati Streetfighter V4 S Bike: दोस्तों आपने केटीएम बाइक के बारे में काफी ज्यादा सुना होगा। और यह बाइक भारतीय मार्केट में आते ही काफी ज्यादा फेमस हो गई है। इस बाइक को जवान युवा काफी ज्यादा पसंद करते हैं। केटीएम बाइक का इंजन और लुक काफी दमदार होने के कारण लोग इसकी तरफ आकर्षित हो जाते हैं। लेकिन अब इन सारी बातों को भूल जाइए। क्योंकि इस बाइक में आग लगाने के लिए आ गई है।
Ducati Streetfighter V4 S बाइक, जो देगी हमें केटीएम बाइक से भी तगड़े फीचर्स और दमदार लुक जिसे देखने के बाद आप भी हैरान हो जाने वाले है। और इसकी खास बात तो यह है। कि यह बाइक हमें केटीएम से काफी कम कीमत में देखने को मिल जाएगी। अगर आप भी इस बाइक को खरीदना चाहते हैं। तो चलिए हम आपको इस बाइक के बारे में पूरी जानकारी बता देते है।
Ducati Streetfighter V4 S Bike के फीचर्स
इस बाइक में मिलने वाले दमदार फीचर्स की बात करें। तो हम आपको बता दें। कि इस बाइक में हमें केटीएम बाइक से काफी बेहतरीन और एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। जो इसकी परफॉर्मेंस को और भी अधिक बढ़ा देती है। फीचर्स के तौर पर इस बाइक में हमें खतरा चेतावनी संकेतक, टैकोमीटर, स्टैंड अलार्म, क फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट दिया गया है जिसमें आप स्पीड, इंजन आरपीएम, फ्यूल स्टार, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर और भी बहुत सारे फीचर्स हमें इस बाइक में देखने को मिल जाते हैं। जो इसे और भी मजेदार बना देते हैं। इन सारे फीचर्स के साथ इस बाइक को चलाने में हमें अधिक सहायता मिलती है।
Ducati Streetfighter V4 S का इंजन और माइलेज
इस दमदार बाइक के इंजन और माइलेज की बात करें। तो इस बाइक में हमें 1103 सीसी का काफी दमदार इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन 13,000 आरपीएम पर 208 हॉर्स पावर 11500 आरपीएम पर 123 न्यूटन मीटर के पावर को पैदा करने की क्षमता रखता है।
इसके साथ ही इस बाइक में हमें काफी बड़ी फ्यूल टैंक कैपेसिटी भी देखने को मिल जाती है। वही इस बाइक में मिलने वाले बेहतरीन माइलेज की बात करें। तो इस बाइक में हमें 13.2 किलोमीटर प्रति लीटर का बेहतरीन माइलेज देखने को मिल जाता है।
Ducati Streetfighter V4 S की कीमत
अब हम इस बाइक में की कीमत की बात कर लेते हैं। तो हम आपको बता दें। कि कंपनी ने इस बाइक की कई वैरायटी को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है। जिनकी कीमत हमें अलग-अलग देखने को मिल जाती है। Ducati Streetfighter V4 S बाइक की कीमत भारतीय मार्केट में 22,15,000 रुपये है।
यहाँ भी पढ़ें-
- अब कम वजट वाले लोग भी इस Yamaha Ray ZR 125 Scooter को खुशी-खुशी अपने घर ला सकते है
- लो भाई ! सिर्फ 5 हजार में खतरनाक लुक के साथ Hero Xpulse 200 4V Pro बाइक, अब भी नहीं लोगे क्या
- दुनिया की इकलौती बाइक जिसमे है बंदूक की गोली जैसा डिज़ाइन, और फीचर्स पर तो आप भी यकीन नहीं करोगे
- अब धूम 3 बाइक के भी निकल जायेगे पसीने क्योंकि BMW Motorrad दे रही है इतनी कम कीमत में बेहतरीन फीचर