दोस्तों अगर आप अपनी गाड़ी में पेट्रोल डलवाते हैं और लेकिन आपकी गाड़ी अच्छा माइलेज नहीं देती या या फिर पेट्रोल जल्दी ख़त्म हो जाता है तो यह नकली पेट्रोल का कारण भी हो सकता है। क्योंकि आज कल मार्केट इतना ज्यादा फ्रौड चल रहा है कि कुछ पेट्रोल पंप वाले आपकी गाड़ियों में नकली पेट्रोल को डालते हैं और पैसे असली पेट्रोल के ले लेते हैं जिस से कि आपकी गाड़ी को काफी ज्यादा नुकसान हो सकता है। आईये असली और नकली पेट्रोल की पहचान करना सीखें।
पानी में डालकर परीक्षण करें
पेट्रोल को पानी में डालकर भी उसके असली या नकली होने का पता लगाया जा सकता है। इसके लिए आपको थोड़े से पेट्रोल को पानी में डालना है और फिर देखना है कि पेट्रोल पानी के ऊपर तैर रहा है या फिर पानी में मिल गया है और उसका रंग बदल रहा है। अगर पेट्रोल पानी के ऊपर तैर रहा है तो वह पेट्रोल असली है और इसमें कोई मिलावट नहीं लेकिन अगर पेट्रोल पानी में घुल गया और पानी का रंग बदल है तो वह पेट्रोल नकली हो सकता है।
गंध से पहचान करें
आप असली और नकली पेट्रोल को गंध से भी पहचान सकते हैं अगर पेट्रोल से तेज और विशिष्ट गंध आती है तो यह पेट्रोल असली हो सकता है। और यदि पेट्रोल से गंध थोड़ी अलग और हल्की आती हो तो इसमें हानिकारक पदार्थों की मिलावट हो सकती है और यह पेट्रोल नकली हो सकता है जो कि हमारी गाड़ी को काफी ज्यादा नुकसान करता है।
दहन परीक्षण करें
अगर आपको असली और नकली पेट्रोल में फर्क देखने है तो आप दहन परीक्षण भी कर सकते हैं इसके लिए आपको थोडा सा पेट्रोल किसी बर्तन में लेकर गर्म करना है अगर पेट्रोल पूरी तरह से जल जाता है और सफ़ेद धुंआ उत्पन्न करता है तो यह पेट्रोल असली है किन्तु अगर पेट्रोल को गरम करने पर वह काला धुंआ उत्पन्न करता है या फिर पूरी तरह से नहीं जल पाता है तो वह नकली पेट्रोल हो सकता है और उसमें हानिकारक पदार्थों की मिलावट हो सकती है।
यहाँ भी पढ़ें-
- कम बजट वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सिर्फ ₹ 6,691 में ले जाये Honda Unicorn 160 बाइक, यकीन नहीं होता तो एक बार ज़रूर देखे
- Best 5 Cars Under 5 Lakh: 5 ऐसी बेस्ट कारें जिनकी कीमत है 5 लाख रूपए से भी कम और फीचर्स करोड़ों रूपए वाले
- अब ₹18,280 में KTM को मात देने वाली बाइक ले जाए अपने घर, जिसके दमदार इंजन ने मार्केट में मचा दिया हंगामा