तो अगर आपका भी कम बजट है और आप कोई ऐसी बाइक को खरीदना चाहते हैं जो कि आपको काफी कम कीमत में पावरफुल इंजन और बेहतरीन माइलेज प्रदान करें तो आपके लिए Hero HF Deluxe Bike काफी बेहतरीन साबित हो सकती है क्योंकि कंपनी ने इस बाइक को खास कम बजट वाले लोगों के लिए ही लॉन्च किया है।
इसके अलावा आपको इस बाइक में काफी पावरफुल इंजन के साथ बेहतरीन माइलेज और एक धासु लुक देखने को मिल जाएगा। तो अगर आप भी इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो सबसे पहले हम आपको इसकी सभी जानकारी के बारे में विस्तार से बता देते हैं इसके लिए आपको हमारे इस लेख में अंत तक बने रहना है।
Hero HF Deluxe Bike Specification:-
Hero HF Deluxe Bike | Specification |
---|---|
Engine Capacity | 97.2 cc |
Fuel Tank Capacity | 9.1 liters |
Max Power | 7.91 bhp @ 8000 rpm |
Max Torque | 8.05 Nm @ 6000 rpm |
Seat Height | 805 mm |
Mileage | 70 kmpl |
Top Speed | 85 km/h |
Price (Ex-Showroom) | ₹59,018 |
Price (On-Road) | ₹2,39,076 |
Down Payment | ₹3,525 |
Hero HF Deluxe के फीचर्स
सबसे पहले हम आपको हीरो कंपनी की इस बेहतरीन बाइक के फीचर्स के बारे में बता देते हैं फीचर्स के तौर पर कंपनी ने इस बात को हमने कई यूनिक प्रकार के फीचर्स प्रदान किए हैं जैसे की डिजिटल मीटर, ट्यूबलेस टायर और बेहतरीन ब्रेकिंग सिस्टम जैसे और भी कई सारे फीचर्स आपको इस बाइक में देखने को मिल जाएंगे जो कि इस बाइक की परफॉर्मेंस को ज्यादा बढ़ा देते हैं और बाइक चलाने में काफी सहायता प्रदान करते हैं।

Hero HF Deluxe का इंजन और माइलेज
बेहतरीन फीचर्स के बारे में जानने के बाद अब हम आपको इस बाइक म एमिलने वाली दमदार इंजन और बेहतरीन माइलेज के बारे में बता देते है इस बाइक में आपको काफी पावरफुल सा 97.2 cc का air-cooled इंजन देखने को मिल जायेगा जो की 8.02 PS की अधिकतम पावर पॉवर और 8.05 Nm के टॉर्क को जनरेट करने की क्षमता रखता है। इस दमदार इंजन के साथ इस बाइक में मिलने वाली माइलेज की बात करे तो इस बाइक में आपको 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिला जायेगा।
कीमत और फाइनेंस प्लान
बेहतरीन फीचर्स के बारे में जानने के बाद अब हम आपको इस बाइक की कीमत और फाइनेंस प्लान के बारे में बता देते है। इस बाइक की कीमत की बात करी जाए तो आपको इसकी शुरूआती एक्स शोरूम की कीमत 59,018 रूपए देखने को मिल जाएगी लेकिन अगर आप इतनी भी कीमत में इस बाइक को नहीं खरीद पा रहे है तो आप 3,525 रूपए के डाउन पेमेंट में भी इस बाइक को अपने घर ला सकते है जिसके बाद आपको 10 % व्याज दर से 3 साल तक हर महीने 2,419 रूपए की क़िस्त को जमा करना पड़ेगा।
यहाँ भी पढ़ें-
- सिर्फ दे ₹5,631 जिसमे आपको मिलेगा 150km की रेंज, 75 km/h की स्पीड देने वाला TVS iQube Scooter
- Yamaha R15 V4 के दीवानों के लिए खुशखबरी अब 155CC के इंजन, 51.4kmpl का माइलेज देने वाली बाइक को लाये सिर्फ ₹11,016 में
- 1462CC का इंजन, 19.89Kmpl का माइलेज और लग्जरी जैसे फीचर्स के साथ लाये सिर्फ ₹98,000 में Maruti Brezza Car
- अगर वजट है कम और खरीदना चाहते हो 7-सीटर कार तो अभी घर लाये 1462CC का इंजन, 20.51kmpl माइलेज देने वाली Maruti Ertiga Zxi