दोस्तों अगर आप भी उन लोगों में से एक है जिनको बाहर आने जाने के लिए स्कूटर या बाइक की काफी ज्यादा जरूरत पड़ती है लेकिन उनके घर वाले उन्हें कोई स्कूटर या बाइक को नहीं खरीद कर दे रहे तो ऐसे में आपके लिए यह लेख काफी फायदेमंद साबित होने वाला है क्योंकि आज हम आपके लिए सिर्फ ₹7000 की कीमत में Aprilia SR 125 Scooter को लेकर आ गए हैं।
यह एक ऐसे स्कूटर है जिसमें आपको काफी पावरफुल इंजन के साथ बेहतरीन माइलेज और धांसू लुक देखने को मिल जाएगा। तो अगर आप भी सिर्फ ₹7000 में इस स्कूटर को अपने घर लाना चाहते हैं तो हमारे इस लेख में आखिर तक बने रहिए जिसमें हम आपको इस स्कूटर की सभी जानकारी के बारे में विस्तार से बताएंगे।
Aprilia SR 125 Scooter Specification:-
Aprilia SR 125 Scooter | Specification |
---|---|
Engine Capacity | 124.45 cc |
Fuel Tank Capacity | 6 liters |
Max Power | 9.97 bhp @ 7300 rpm |
Max Torque | 10.33 Nm @ 5500 rpm |
Seat Height | 780 mm |
Mileage | 40 kmpl |
Top Speed | 90 km/h |
Price (Ex-Showroom) | ₹1,22,875 |
Price (On-Road) | ₹1,41,491 |
Down Payment | ₹7,074 |
Aprilia SR 125 के फीचर्स
सबसे पहले बात आती है Aprilia SR 125 Scooter के फीचर्स की, इस स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स की बात करी जाए तो कंपनी ने इसमें हमें कई यूनिक प्रकार के फीचर्स प्रदान किये हैं जैसे की सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ट्यूबलेस टायर, स्पोर्टी ग्राफिक्स, फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक, कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम जैसे और भी कई सारे फीचर्स आपको इस स्कूटर में देखने को मिल जाएंगे जो की इसे चलाने मैं काफी ज्यादा सहायता प्रदान करते हैं और सफर को आसान बना देते है।

Aprilia SR 125 का इंजन और माइलेज
यूनिक प्रकार के फीचर्स के बारे में जाने के बाद अब हम आपको इस स्कूटर में मिलने वाले इंजन और माइलेज के बारे में बता देते हैं कंपनी ने इस स्कूटर को और भी ज्यादा पावरफुल बनने के लिए इसमें हमें 124.45cc BS का इंजन प्रदान किया है जो की 9.97 bhp की पावर और 10.33 Nm का टॉर्क को पैदा करने की क्षमता रखता है। इस पावरफुल इंजन के साथ इस स्कूटर में मिलने वाले माइलेज की बात करी जाए तो यह स्कूटर 40 किलोमीटर प्रति लीटर का काफी बेहतरीन माइलेज प्रदान करता है।
Aprilia SR 125 की कीमत
बेहतरीन प्रकार के फीचर्स और दमदार इंजन के बारे में जानने के बाद अब बात आती है इस स्कूटर में मिलने वाली कीमत की, इस स्कूटर की शुरुआती एक्स शोरूम की कीमत आपको 1,22,875 रुपए देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा अगर आपका इतना बजट नहीं है तो आप इस स्कूटर को सिर्फ 7074 में भी अपने घर ला सकते हैं जिसके बाद में आपको 10% ब्याज दर से 3 साल तक हर महीने 4854 रुपए की मंथली EMI किस्त को जमा करना पड़ेगा।
यहाँ भी पढ़ें-
- 663 Km की रेंज, 84 kWh की दमदार बैटरी वाली Kia EV6 Car को लाये सिर्फ ₹6,93000 के डाउन पेमेंट में
- कंपनी ने करी खास गरीबों के लिए लॉन्च 1998 CC का इंजन, 18.64 kmpl का माइलेज देने वाली BMW 2 Series Gran Coupe Car
- अगर यूनिक फीचर्स और बेहतरीन लुक वाली कार को खरीदना हो तो लाये 1498 CC का इंजन, 27 kmpl का माइलेज देने वाली Honda City Hybrid Car
- रॉयल एनफील्ड बुलेट को टक्कर देने के लिए आई 348.66 CC के इंजन, 35 kmpl के माइलेज के साथ Honda CB350 Bike