दोस्तों आज के समय में आपको हर किसी के पास बाइक देखने को मिल जाएगी जिसको देखकर आपका भी मन बाइक को खरीदने का करता होगा लेकिन कम बजट होने के कारण आप बाइक को नहीं खरीद पाते हैं। तो इसी को देखते हुए आज हम आपके लिए Bajaj Pulsar N160 Bike को लेकर आ गए हैं जिसको आप 7622 रुपए के डाउन पेमेंट में अपने घर ला सकते हैं।
इसके अलावा आपको इस बाइक में काफी पावरफुल इंजन और बेहतरीन माइलेज के साथ धांसू लुक देखने को मिल जाएगा तो अगर आप भी आज के समय में कोई कम कीमत में बाइक खरीदना चाहते हैं तो यह बाइक आपके लिए काफी बेहतरीन साबित हो सकती है चलिए हम आपको इस बाइक की सभी जानकारी के बारे में विस्तार से बता देते हैं।
Bajaj Pulsar N160 Bike Specification:-
Bajaj Pulsar N160 Bike | Specification |
---|---|
Engine Capacity | 164.82 cc |
Fuel Tank Capacity | 14 liters |
Max Power | 15.68 bhp @ 8750 rpm |
Max Torque | 14.65 Nm @ 6750 rpm |
Seat Height | 795 mm |
Mileage | 51.6 kmpl |
Top Speed | 120 km/h |
Price (Ex-Showroom) | ₹1,25,722 |
Price (On-Road) | ₹1,52,459 |
Down Payment | ₹7,622 |
Bajaj Pulsar N160 के फीचर्स
सबसे पहले बात आती है बजाज की इस बेहतरीन बाइक में मिलने वाले फीचर्स की, फीचर्स के तौर पर कंपनी ने इस बाइक में हमें कई यूनिक प्रकार के फीचर्स प्रदान किये हैं जैसे की आधुनिक डिजिटल कंसोल, USB चार्जिंग पोर्ट, तीन राइडिंग मोड, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, डुअल-चैनल ABS, एक स्पोर्टी डिज़ाइन जैसे और भी कई बेहतरीन फीचर्स आपको इस बाइक में देखने को मिल जाएंगे जो कि इसकी परफॉर्मेंस को और भी अधिक बढ़ा देते हैं।

Bajaj Pulsar N160 का इंजन और माइलेज
Bajaj Pulsar N160 Bike के इंजन और माइलेज की बात करी जाए तो बजाज कंपनी ने इस बाइक में हमें काफी पावरफुल सा 164.82cc का ऑयल-कूल्ड, FI इंजन प्रदान किया है जो की 16 PS की पावर और 14.65 Nm का टॉर्क को बहुत ही आसानी से पैदा करने की क्षमता रखता है। इसके अलावा इस पावरफुल इंजन के साथ इस बाइक के माइलेज की बात करें तो यह बाइक 51.6 किलोमीटर प्रति लीटर का बेहतरीन माइलेज प्रदान करती है।
कीमत और फाइनेंस प्लान
Bajaj Pulsar N160 Bike के पावरफुल इंजन और बेहतरीन प्रकार के फीचर्स के बारे में जानने के बाद अब हम आपको इस बाइक की कीमत और फाइनेंस प्लान के बारे में बता देते हैं। बजाज कंपनी की तरफ से आने वाली बजाज पल्सर एन 160 बाइक की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 1,25,722 रुपए है, वहीं इसके फाइनेंस प्लान की बात करें तो आप इस बाइक को 7622 रुपए के डाउन पेमेंट में खरीद सकते हैं जिसके बाद आपको 10% ब्याज दर से 3 साल तक हर महीने 5230 की मंथली EMI क़िस्त को जमा करना पड़ेगा।
यहाँ भी पढ़ें-
- अगर कम कीमत में खरीदना चाहते हो दमदार परफॉर्मेंस देने वाली कार तो अभी आये 1197CC के इंजन, 25.19 kmpl का माइलेज देने वाली Maruti Wagon R
- Ola कंपनी ने कर दिया ऐसा स्कूटर लॉन्च जिसमे है 157 km की लंबी रेंज, 45 kmph की स्पीड वो भी सिर्फ ₹45,579 में
- अब भौकाली लुक वाली 349cc के इंजन, 36Kmpl के माइलेज वाली Royal Enfield Bullet 350 Bike को लाये सिर्फ ₹10,021 में
- Honda कंपनी ने दी गरीबों को भारी छूट अब सिर्फ ₹92,000 में लाये 1199CC का दमदार इंजन देने वाली Honda Amaze Car