दोस्तों अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं जो आने जाने के सफर को आसन बनाने के लिए बाइक को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं लेकिन कम बजट होने के कारण आपके समझ में नहीं आ रहा है कि कौन सी बाइक को खरीदा जाए जो कि हमारे लिए बेहतर हो, तो आज हम आपके लिए Bajaj Pulsar NS200 Bike को लेकर आ गए है जिसको आप सिर्फ ₹8,358 में खरीद सकते है।
इसके अलावा आपको इस बाइक में पावरफुल इंजन और बेहतरीन माइलेज के साथ धांसू लुक देखने को मिल जाएगा तो अगर आप भी बजाज कंपनी की इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो चलिए हम आपको इसकी सभी जानकारी के बारे में विस्तार से बता देते है।
Bajaj Pulsar NS200 Bike Specification:-
Bajaj Pulsar NS200 Bike | Specification |
---|---|
Engine Capacity | 199.5 cc |
Fuel Tank Capacity | 12 liters |
Max Power | 24.13 bhp @ 9750 rpm |
Max Torque | 18.74 Nm @ 8000 rpm |
Seat Height | 805 mm |
Mileage | 36 kmpl |
Top Speed | 125 km/h |
Price (Ex-Showroom) | ₹1,43,213 |
Price (On-Road) | ₹1,67,164 |
Down Payment | ₹8,358 |
Bajaj Pulsar NS200 के फीचर्स
बजाज कंपनी की इस बाइक में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बता देते हैं फीचर्स की बात करी जाए तो कंपनी ने इस बाइक में हमें कई यूनिक और एडवांस टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स प्रदान किये हैं जैसे की इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हेडलाइट, टेललाइट, डीआरएल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, आगे USD (अपसाइड डाउन) फोर्क्स और पीछे नाइट्रोक्स मोनोशॉक, डिस्क ब्रेक (फ्रंट और रियर), ट्यूबलेसपास स्विच, घड़ी, और राइडिंग मोड्स जैसे और भी कई सारे फीचर्स आपको बजाज की इस बाइक में देखने को मिल जाएंगे।

Bajaj Pulsar NS200 का इंजन और माइलेज
Bajaj Pulsar NS200 Bike में मिलने वाले इंजन और माइलेज की बात करी जाए तो इस बाइक में आपको पावरफुल सा 199.5cc, लिक्विड-कूल्ड, 4-वाल्व, FI, 6-स्पीड इंजन देखने को मिल जाएगा यह पावरफुल इंजन 9750 आरपीएम पर 24.5 पीएस की पॉवर और 8000 आरपीएम पर 18.74 एनएम के टॉर्क को को बड़े ही आसानी से पैदा करता है। इसके अलावा इस बाइक के माइलेज की बात करी जाए तो यह बाइक 36 किलोमीटर प्रति लीटर का बेहतरीन माइलेज प्रदान करती है।
Bajaj Pulsar NS200 की कीमत
बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करने वाली Bajaj Pulsar NS200 Bike के पावरफुल इंजन और यूनीक फीचर्स के बारे में जाने के बाद अब हम आपको इस बाइक की कीमत के बारे में बता देते हैं। इस बाइक की कीमत की बात करी जाए तो इसकी एक्स शोरूम की कीमत 1,43,213 रुपए है। इसके अलावा अगर आपका इतना बजट नहीं है तो आप इस बाइक को 8358 रुपए में भी खरीद सकते हैं जिसके बाद में आपको 10% ब्याज दर से 3 साल तक हर महीने 5735 रुपए की मंथली EMI किस्त को जमा करना पड़ेगा।
यहाँ भी पढ़ें-
- अब 14.99 लाख नहीं मात्र 1.5 लाख रूपए में लाये 1462 CC का इंजन, 20.97 kmpl का माइलेज वाली Maruti XL6 Car
- Skoda कंपनी ने मार्केट में मचाया वबाल अब लाये सिर्फ ₹1,27,000 में 1498 CC का इंजन, 19.76 kmpl का माइलेज वाली Skoda Kushaq Car
- सिर्फ 77,000 रूपए में लाये 1197 CC का इंजन और 25.71 kmpl का माइलेज देने वाली Maruti Dzire Car को
- रक्षाबंधन के अवसर पर लाये सिर्फ ₹54,729 में 660 CC का इंजन, 20 kmpl का माइलेज देने वाली Triumph Daytona 660 Bike को