BYD Atto 3 New Version: BYD कंपनी जल्दी भारत में शानदार Car BYD Atto 3 कार के अपडेट Version को लॉन्च करने जा रही है। इसकी अपडेट कार में हमें कई सारे बदलाव देखने को मिल जाते हैं। इस कार में इंटीरियर से लेकर एक्स्टिरियार तक काफी सारे बदलाव होने वाले हैं। जो काफी ज्यादा बेहतरीन भी होंगे। इसके साथ ही इस कार की डिजाइन को भी कुछ हद तक बदला जा रहा है। जो लोगों को अत्यधिक पसंद आ रहा है।
आज के समय में दुनिया भर में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड दिन बदल बढती जा रही है। इसके चलते भी सभी कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने में लगी है। ऐसे में BYD कंपनी ने भी अपनी इलेक्ट्रिक कार को कुछ ही महीने पहले शानदार लुक के साथ लांच कर दिया है। जिसकी सफलता को देखकर इसकी कंपनी ने इस कर का अपडेट वर्जन लाने का फैसला कर लिया है।
BYD Atto 3 के फीचर्स
BYD Atto 3 New Version के फीचर्स की बात करें। तो इसमे हमें काफी बेहतरीन और जबरदस्त फीचर्स देखने को मिल जाते है जैसे की 15.6 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, जो की टच स्क्रीन सुविधा के साथ आने वाला है आपको यह सिस्टम को पोट्रेट और लैंडस्केप में भी देखने को जाएगा इस कार के इंटीरियर को Dual टोन कलर Dark Blue और ब्लेक Color मे बनाया गया है। इसी Color Combo को बाहर भी दिखाया गया है। इस EV मे इंटेलिजेंट स्टार्ट जैसे स्मार्ट फिचर को दिया गया है। जो हमें इस कार को चलाने में अधिक सुविधा प्रदान करते हैं।
BYD Atto 3 की बैटरी
इस कार की बैटरी परफॉर्मेंस की बात की जाए। तो हम आपको बता दें। कि इस कार में बैटरी को लेकर कोई भी बदलाव नहीं होने वाला है। इसमें हमें वही पुरानी बैटरी देखने को मिलने वाली है जो 60.48kwh की है। यह ब्लेड बैटरी होगी। इस कार में हमें सिंगल परमानेंट मैग्नेट सिंकरोनास इलेक्ट्रिक मोटर भी देखने को मिल जाएगी। इस कर की बैटरी 201bhp की मेक्सिमम् पावर और 310NM की पीक टॉर्क से जनरेट होती है। अगर इस कर की रेंज की बात करें। तो इसकी रेंज लगभग 521 किलोमीटर तक बताई जा रही है।
BYD Atto 3 की कीमत और लॉन्चिंग डेट
BYD कंपनी ने इस कार की कीमत का खुलासा अभी तक नहीं किया है। लेकिन भारतीय मार्केट में बिकने वाली इस कार के पुराने मॉडल की कीमत को ध्यान में रखते हुए। इस कार की कीमत की बात करें। तो इस कार की कीमत लगभग 30 से 35 लाख रुपये के बीच में भी हो सकती है। अगर इस कार की लॉन्चिंग डेट की बात करें। तो इसकी कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट के बारे में भी अभी तक कोई भी जानकारी नहीं दी है। यह बताया जा रहा है। कि यह कार भारतीय मार्केट में जल्दी देखने को मिल सकती है।
यहाँ भी पढ़ें-
- Ultraviolette F77 Mach 2 इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज में देगी 323 किलोमीटर तक की शानदार रेंज, जानिए कीमत
- इतनी कम कीमत में मिल रहा है Yamaha Neo’ S का यह Electric Scooter कीमत कम रेंज तागड़ी
- ऐसी कौन सी बात है इस स्कूटर में, जो की लड़कों को भी आ रही पसंद Ather 450s इलेक्ट्रिक स्कूटर, फीचर्स और रेंज को देखकर हिल गए सब
- ₹8,000 रुपए महीने कमाने वाला भी ले जाएगा यह बाइक Bajaj Pulsar NS400Z कम कीमत में बेस्ट फीचर्स और जबरदस्त इंजन