दोस्तों काफी बार ऐसा होता है कि जब हम लोग अपनी कार को धो रहे होते हैं तो हमारी कार के कुछ ऐसी जगहों पर पानी चला जाता है जिसकी वजह से हमारी कार में काफी ज्यादा नुकसान हो जाता है और हमारी कार स्टार्ट भी नहीं हो पाती है। कार के बहुत सारे पार्ट्स ऐसे भी होते हैं जिनमें अगर गलती से भी पानी चला जाता है तो वह खराब हो जाते हैं और काम करना बंद कर देते हैं। इसलिए आपको हमेशा कार धोते समय इन पार्ट्स का ख़ास ख्याल रखना चाहिए। आईये जानते हैं कि आखिर कौनसे हैं वो पार्ट्स जिनको पानी से सुरक्षित रखना चाहिए।
इलेक्ट्रिक पार्ट्स
दोस्तों जैसा कि हम जानते हैं कि कार में बहुत सारे इलेक्ट्रिक पार्ट्स होते हैं जो कि इलेक्ट्रिसिटी को कंडक्ट करते हैं। जब आप कार को धो रहे होते हैं तो आपको इन पार्ट्स का ख़ास ख्याल रखना है क्योंकि अगर इन पार्ट्स में गलती से भी पानी पहुँच जाता है तो यह पार्ट्स खरब हो जाते हैं और इलेक्ट्रिसिटी को कंडक्ट करना बंद कर देते हैं जिस वजह से हमें भारी समस्या का सामना करना पद सकता है।
सस्पेंशन और ब्रेक
कार में उपलब्ध करवाए जाने वाले कार के ब्रेक और सस्पेंशन भी काफी ज्यादा जरुरी होते हैं। इसलिए जब आप अपनी कार को धो रहे हो तब आपको इस बात का ध्यान रखना है कि सस्पेंशन में बिलकुल भी पानी नहीं जाना चाहिए क्योंकि अगर इसमें पानी चला जाता है तो इसमें जंग आने का डर रहता है जिस वजह से यह पार्ट्स काम करना बंद कर देते हैं।
इंटीरियर रखें सुरक्षित
कभी भी कार को धोते समय हमें कार के इंटीरियर पर पानी नहीं डालना चाहिए क्योंकि अगर हमारी कार का इंटीरियर भीग जाता है तो इसको सुखाने में हमें काफी समस्यायों का सामना करना पढ़ सकता है। और अगर कार के इंटीरियर पर पानी पहुँच जाता है तो इस से हमारी कार की सेफ्टी कमजोर होने का भी डर रहता है।
फ्यूल फिलर
जिस जगह से हम अपनी कार में पेट्रोल या फिर किसी अन्य फ्यूल को भरवाते हैं उस जगह को कार का फ्यूल फिलर कहते हैं। कार धोते समय इस जगह का हमें ख़ास ख्याल रखना चाहिए क्योंकि अगर इसके अन्दर पानी चला जाता है तो वह पानी कार के इंजन तक पहुँच जाता है जिस वजह से इंजन में काफी ज्यादा समस्या आ सकती है और हमें भारी नुकसान उठाना पढ़ सकता है।
यहाँ भी पढ़ें-
- अब आ रही है Uboard Hybrid Electric Cycle जो फीचर्स और रेंज में बाइक को टक्कर दे रही है जाने पूरी डिटेल
- असली और नकली पेट्रोल की पहचान करना सीखें, वरना गाड़ी में हो सकती है खराबी और करना पड़ सकता है भारी समस्या का सामना
- कम बजट वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सिर्फ ₹ 6,691 में ले जाये Honda Unicorn 160 बाइक, यकीन नहीं होता तो एक बार ज़रूर देखे