अगर आप भी आज के समय में कोई बाइक को खरीदने के बारे में सोच रहे है लेकिन आपके समझ में नहीं आ रहा है के कौन सी बाइक को खरीदना जाए जो हमारे लिए बेहतर हो, तो आज हम आपके लिए Hero Karizma XMR Bike को लेकर आ गए है जिसमे आपको काफी दमदार इंजन और KTM बाइक जैसे लुक देखने को मिल जायेगा।
इसके अलावा आपको इस बाइक की कीमत भी आपको काफी कम देखने को मिलेगी। साथ ही कंपनी ने इस बाइक में हमें कई यूनिक प्रकार के फीचर्स भी प्रदान किये हैं चलिए हम आपको इस बाइक की सभी जानकरी के बारे में विस्तार से बता देते हैं।
Hero Karizma XMR Bike Specification:-
Hero Karizma XMR Bike | Specification |
---|---|
Engine Capacity | 210 cc |
Fuel Tank Capacity | 11 liters |
Max Power | 25.15 bhp @ 9250 rpm |
Max Torque | 20.4 Nm @ 7250 rpm |
Seat Height | 810 mm |
Mileage | 35 kmpl |
Top Speed | 130 km/h |
Price (Ex-Showroom) | ₹1,81,400 |
Price (On-Road) | ₹2,09,691 |
Down Payment | ₹10,484 |
Hero Karizma XMR के फीचर्स
सबसे पहले हम आपको Hero Karizma XMR Bike में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बता देते हैं हीरो कंपनी ने इस बाइक में हमें कई यूनिक और एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर्स प्रदान किये हैं जैसे की स्लिप और असिस्ट, करिज्मा XMR में LED लाइटिंग, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, एलईडी लाइटिंग, एडजस्टेबल विंडशील्ड, स्लिपर क्लच, ड्यूल-चैनल ABS जैसे और भी कई सारे फीचर्स आपको इस बाइक में देखने को मिल जाएंगे जो की चलाने में काफी ज्यादा सहायता वरदान करते हैं।

Hero Karizma XMR का इंजन और माइलेज
यूनिक प्रकार के फीचर्स के बारे में जानने के बाद अब हम आपको इस बाइक में मिलने वाले पावरफुल इंजन और बेहतरीन माइलेज के बारे में बता देते हैं। कंपनी ने इस बाइक की परफॉर्मेंस को और भी अधिक बढ़ाने के लिए इसमें हमें 210 cc का लिक्विड-कूल्ड, DOHC, 4-वाल्व, सिंगल-सिलेंडर इंजन प्रदान किया है जो की 25.5 PS की पावर और 20.4 Nm का टॉर्क को पैदा करने की क्षमता रखता है। इसके अलावा इस बाइक के माइलेज की बात करें तो यह बाइक 35 किलोमीटर प्रति लीटर का काफी बेहतरीन माइलेज प्रदान करती है।
कीमत और डाउन पेमेंट
बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करने वाली Hero Karizma XMR Bike के फीचर्स और इंजन के बारे में जानने के बाद अब बात आती है इस बाइक की कीमत और फाइनेंस प्लान की, इस बाइक की कीमत की बात करी जाए तो इसकी शुरुआती एक्स शोरूम की कीमत 1,81,400 रुपए है। इसके अलावा अगर आप इस बाइक को फाइनेंस पर खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ₹10484 का डाउन पेमेंट करना होगा जिसके बाद में आपको 10% ब्याज दर से 3 साल तक हर महीने 7194 की मंथली किस्त को जमा करना पड़ेगा।
यहाँ भी पढ़ें-
- अब मात्र ₹28,000 में लाये सिंगल चार्ज में 139 Km की रेंज, और 48 V की बैटरी प्रदान करने वाला Mahindra Treo Auto
- लो भाई अब सिर्फ ₹1,25,000 में लाये सकते है 2523 CC का इंजन और 16 kmpl का माइलेज देने वाले Mahindra Bolero Camper Pickup को
- अब सिर्फ ₹27,000 के डाउन पेमेंट में ले आये कमाई करने के लिए 199.26 CC के इंजन, 27.7 kmpl के माइलेज वाले TVS King Deluxe Auto को
- आ गई रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने और उससे कम कीमत में 334 CC के इंजन, 30 kmpl के माइलेज के साथ Jawa 42 Bobber Bike