दोस्तों आपने आज के समय में हीरो कंपनी की स्प्लेंडर बाइक का काफी नाम सुना होगा जो की अपने बेहतरीन माइलेज के चलते लोगों में काफी पसंद की जाती है लेकिन क्या आपको पता की मार्केट में बहुत जल्द आने वाली है Hero Splendor Electric Bike जिसमे आपको मिलने वाली है 4.0 kWh की दमदार बैटरी और लंबी रेंज।
इसके अलावा कंपनी इस बाइक की कीमत को भी काफी कम रखा है ताकि कम वजट वाले लोग भी इस बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक को आसानी से खरीद सकें। तो अगर आप भी इस आने वाली बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक को खरीदना चाहते है या फिर इसके बारे में जानना चाहते है तो हमारे इस लेख में अंत तक बने रहिये।
Hero Splendor Electric Bike Specification:-
Hero Splendor Electric Bike | Specification |
---|---|
Battery Capacity | 4.0 kWh |
Charging Time | 3 – 4 hrs |
Max Power | 5.35 hp |
Max Torque | 63 Nm |
Seat Height | 785 mm |
Range | 250 kmpl |
Top Speed | 80-90 km/h |
Price (Ex-Showroom) | ₹99,000 |
Launch Date | Jun, 2027 |
Hero Splendor Electric Bike के फीचर्स
सबसे पहले हम आपको Hero Splendor Electric Bike में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बता देते है, हीरो कंपनी अपनी इस बेहतरीन बाइक में हमें कई यूनिक और एडवांस टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स प्रदान कर रही है जैसे की नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, करी हुक, पैसेंजर फुटरेस्ट, सिंगल-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन जैसे और भी कई स्मार्ट फीचर्स आपको इस बाइक में देखने को मिल जायेंगे जो की इस बाइक को और भी ज्यादा बेहतरीन बना देंगे।

Hero Splendor Electric Bike की बैटरी और रेंज
बेहतरीन फीचर्स के बारे में जाने के बाद आप बात आती है Hero Splendor Electric Bike में मिलने वाली पावरफुल बैटरी और रेंज की, हीरो कंपनी अपनी इस बेहतरीन बाइक में हमें काफी दमदार सी 3000W की BLDC मोटर के साथ 4.0 kWh की लिथियम-आयन की बैटरी प्रदान कर रही है जो की फुल चार्ज होने में 3 से 4 घंटे का समय लेगी। इसके अलावा यह इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज में 250 किलोमीटर की काफी लंबी रेंज प्रदान करेगी।
Hero Splendor Electric Bike की कीमत और लॉन्च डेट
यूनीक फीचर्स और दमदार बैटरी पैक के बारे में जाने के बाद अब हम आपको Hero Splendor Electric Bike की कीमत और लॉन्च डेट के बारे में बता देते हैं, इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत की बात करी जाये तो कंपनी ने बताया है की इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 99,000 रूपए बताई है। वही इस बाइक की लॉन्च डेट की बात करी जाए तो इसकी लॉन्च डेट जून 2027 बताई जा रही हैं।
यहाँ भी पढ़ें-
- सिर्फ ₹7,822 में लाये 149 CC का इंजन, 60 kmpl का माइलेज और धासू लुक देने वाली Yamaha FZS FI V4 Bike
- अब मात्र ₹1,21,000 देकर अपने घर ला सकते हैं 1498 CC का इंजन, 20.32 kmpl का माइलेज देने वाली Skoda Slavia Car
- कम वजट वाले हाथ से न जाने दे ये मौका मात्र ₹76,000 में 1197 CC का इंजन, 22.94 kmpl का माइलेज वाली Maruti Baleno Car
- आ गया 15 अगस्त का सबसे बेहतरीन ऑफर मात्र ₹83,000 में लाये 315 km की रेंज देने वाली Tata Tiago EV Car