दोस्तों आपने आज के समय में होंडा कंपनी की गाड़ियों का काफी ज्यादा नाम सुना होगा जो कि आज के समय में मार्केट में काफी ज्यादा खरीदी जा रही है तो इसी को देखते हुए अगर आप भी होंडा कंपनी की कोई बेहतरीन सी बाइक को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए Honda CB300R Bike काफी फायदेमंद साबित हो सकती है क्योंकि यह बाइक आपको काफी पावरफुल इंजन और बेहतरीन माइलेज प्रदान करेगी।
साथ ही कंपनी ने इस बाइक के लुक को भी काफी बेहतरीन बनाया है तो अगर आप भी होंडा कंपनी की इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो चलिए हम आपको इस बाइक की सभी जानकारी के बारे में विस्तार से बता देते हैं ताकि आपको इस बाइक से संबंधित कोई भी परेशानी ना हो।
Honda CB300R Bike Specification:-
Honda CB300R Bike | Specification |
---|---|
Engine Capacity | 286 cc |
Fuel Tank Capacity | 9.7 liters |
Max Power | 30.7 bhp @ 9000 rpm |
Max Torque | 27.5 Nm @ 7500 rpm |
Seat Height | 801 mm |
Mileage | 31 kmpl |
Top Speed | 150 km/h |
Price (Ex-Showroom) | ₹2,40,000 |
Price (On-Road) | ₹2,73,639 |
Down Payment | ₹13681 |
Honda CB300R Bike के फीचर्स
होंडा कंपनी की इस Honda CB300R Bike के फीचर्स की बात करी जाए तो फीचर्स के तौर पर आपको इस बाइक में कई यूनीक फीचर्स देखने को मिल जाएंगे, जैसे की फुल डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलईडी हेडलाइट, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, हजार्ड स्विच, गियर पोजीशन इंडिकेटर, गियर शिफ्ट वार्निंग, स्प्लिट सीट, ड्यूल-चैनल ABS, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक और ट्यूबलेस टायर जैसे और भी कई सारे फीचर्स आपको इस बाइक में देखने को जो की इस बाइक को चलाने में काफी सहायता प्रदान करते हैं।

Honda CB300R Bike का इंजन और माइलेज
यूनिक फीचर्स के बारे में जानने के बाद अब बात आती है Honda CB300R Bike में मिलने वाले इंजन और माइलेज की, कंपनी ने इस बाइक में हमें काफी पावरफुल सा 286.01 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, एसआई, बीएस-VI इंजन प्रदान किया है। यह पावरफुल इंजन 9000 आरपीएम पर 31.13 पीएस की पॉवर और 7500 आरपीएम पर 27.5 एनएम के टॉर्क को उत्पन्न करने की क्षमता रहता है। इसके अलावा इस बाइक के माइलेज की बात करें यह बाइक 31 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करती है।
कीमत और फाइनेंस प्लान
अब बात आती है Honda CB300R Bike की कीमत और फाइनेंस प्लान की, तो कंपनी ने इस बाइक में काफी बेहतरीन परफॉर्मेंस को देते हुए इस बाइक की कीमत को 2,40,000 रुपए रखा है इसके अलावा अगर आपका इतना बजट नहीं है और आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो आप इसे 13681 रुपए में भी अपने घर ला सकते हैं, जिसके बाद में आपको 10% ब्याज दर से 3 साल तक हर महीने ₹9387 रुपए की मंथली ईएमआई क़िस्त को जमा करना पड़ेगा।
यहाँ भी पढ़ें-
- अब सिर्फ 20 हजार रूपए देकर ला सकते हैं 293 CC का इंजन, 35 kmpl का माइलेज देने वाली Honda CB300F Bike को
- लो भाई 15 अगस्त के मौके पर अब ला सकते हैं मात्र ₹4,940 में 109.51 CC का इंजन, 60 kmpl का माइलेज देने वाली Honda Livo Bike
- लो एक बार फिर आ गया ऑफर, मात्र ₹1,29,000 में लाये 1497 CC का इंजन, 18.4 Kmpl का माइलेज देने वाली Hyundai Creta Car
- इस रक्षाबंधन के अवसर पर लाये सिर्फ ₹56,000 में 1199 CC का इंजन, 19.01 kmpl का माइलेज देने वाली Tata Tiago Car को