दोस्तों अगर आप भी आज के समय में कोई ऐसी बाइक को खरीदने की तलाश कर रहे हैं जो कि आपको दमदार परफॉर्मेंस के साथ एक भौकाली लुक प्रदान करें तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको Honda CB650R Bike के बारे में बताने वाले हैं, जिसके लुक और पावरफुल इंजन ने मार्केट में बवाल मचा दिया है।
इसके अलावा यह बाइक आपको काफी बेहतरीन माइलेज और यूनीक फीचर्स भी प्रदान करेगी, तो अगर आप भी होंडा कंपनी की इस दमदार बाइक को खरीदना चाहते हैं तो चलिए हम आपको इसकी सभी जानकारी के बारे में विस्तार से बता देते हैं ताकि आपको इस बाइक से संबंधित कोई भी परेशानी ना हो।
Honda CB650R Bike Specification:-
Honda CB650R Bike | Specification |
---|---|
Engine Capacity | 649 cc |
Fuel Tank Capacity | 15.4 liters |
Max Power | 93.8 bhp @ 12000 rpm |
Max Torque | 63 Nm @ 9500 rpm |
Seat Height | 810 mm |
Mileage | 20 – 25 kmpl |
Top Speed | 93 to 225 km/h |
Price (Ex-Showroom) | ₹9,60,000 |
Price (On-Road) | ₹10,80,888 |
Down Payment | ₹54,044 |
Honda CB650R Bike के फीचर्स
होंडा कंपनी की इस बाइक में मिलने वाले फीचर्स की बात करी जाए तो जैसा कि आपको पता है कि होंडा कंपनी अपनी बाइक में बेहतरीन फीचर्स के चलते ही लोगों में काफी ज्यादा पसंद की जाती है, इसी को देखते हुए कंपनी ने इस बाइक में भी हमें गियरबॉक्स, असिस्ट/स्लिपर क्लच, होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल, रियर सस्पेंशन, फ्रंट में डुअल डिस्क और रियर में सिंगल डिस्क, एलईडी लाइटिंग, एबीएस, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन जैसे और भी कई सारे फीचर्स हमें इस बाइक में प्रदान किये हैं।

Honda CB650R Bike का इंजन और माइलेज
बेहतरीन फीचर्स के बारे में जानने के बाद अब बात आती है Honda CB650R Bike में मिलने वाले इंजन और माइलेज की, इस बाइक के इंजन और माइलेज की बात करी जाए तो कंपनी ने इसमें हमें 649 cc का लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन फोर-सिलेंडर इंजन दिया है यह दमदार इंजन 12,000 rpm पर 95.17 bhp की पावर और 9,500 rpm पर 63 Nm के टॉर्क को पैदा करने की क्षमता रखता है, वही इस बाइक के माइलेज की बात करें तो यह बाइक 20 से 25 किलोमीटर प्रति लीटर का बेहतरीन माइलेज प्रदान करती है।
Honda CB650R Bike की कीमत
यूनीक फीचर्स और पावरफुल इंजन, माइलेज के बारे में जानने के बाद अब हम आपको Honda CB650R Bike की कीमत के बारे में बता देते हैं। इस बाइक की कीमत की बात करी जाए तो इसकी शुरुआती कीमत 9,60,000 रुपए है। इसके अलावा अगर आप इस बाइक को फाइनेंस पर खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ₹54044 का डाउन पेमेंट करना होगा जिसके बाद में आपको 10% ब्याज दर से 3 साल तक हर महीने 33133 रूपए की मंथली एमी किस्त को भरना पड़ेगा।
यहाँ भी पढ़ें-
- इस रक्षाबंधन के मौके पर अपनी बहनों को दे ₹4,700 में 110.9CC का इंजन, 50 kmpl का माइलेज देने वाला Hero Pleasure + Xtec Scooter
- अब मात्र ₹ 8,589 देकर अपने घर लाये 220 CC का इंजन, 40 kmpl का माइलेज देने वाली Bajaj Avenger Street 220 Bike
- इस रक्षाबंधन के अवसर पर लाये सिर्फ ₹2,39,792 में 1497 CC का इंजन, 19 Kmpl का माइलेज देने वाली Tata Curvv Car को
- अब मात्र 1,64,000 रूपए में लाये 2184 CC का इंजन, 14.44 kmpl का माइलेज देने वाली Mahindra Scorpio Car को