आज के समय में आपने देखा होगा की ज़्यादातर लोग आने जाने के लिए बाइक का इस्तेमाल करते है जिसको देख कर आपका भी मन बाइक को खरीदने का करता होगा लेकिन कम वजट होने के कारण आप बाइक को नहीं खरीद पाते है, तो आज हम आपके लिए Honda Livo Bike को लेकर आ गए है जो आपको मात्र 4,940 रूपए में देखने को मिल जाएगी।
इसके अलावा आपको इस बाइक में दमदार इंजन और काफी बेहतरीन माइलेज देखने को मिल जायेगा। तो अगर आप भी इस बाइक को खरीदना चाहते है तो उसके लिए आपको हमारे इस लेख में अंत तक बने रहना है जिसमे हमने इस बाइक की सभी जानकरी के बारे में काफी विस्तार से बताया हैं ।
Honda Livo Bike Specification:-
Honda Livo Bike | Specification |
---|---|
Engine Capacity | 109.51 cc |
Fuel Tank Capacity | 9 liters |
Max Power | 8.67 bhp @ 7500 rpm |
Max Torque | 9.3 Nm @ 5500 rpm |
Seat Height | 790 mm |
Mileage | 60 kmpl |
Top Speed | 85 km/h |
Price (Ex-Showroom) | ₹84,176 |
Price (On-Road) | ₹98,804 |
Down Payment | ₹4,940 |
Honda Livo Bike के फीचर्स
सबसे पहले बात आती है Honda Livo Bike में मिलने वाले फीचर्स की, तो जैसे की आपको पता है की हौंडा कंपनी की गाड़िया अपने यूनिक फीचर्स के चलते ही मार्केट में काफी पसंद की जाती है इसी को देखते हुए कंपनी ने इस बाइक में हमें कई बेहतरीन फीचर्स दिए है जैसे की डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (रियल-टाइम माइलेज, डिस्टेंस टू एम्प्टी, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, गियर पोजीशन इंडिकेटर, ईको इंडिकेटर), साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ, इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, पास स्विच जैसे और भी कई सारे फीचर्स आपको इस बाइक में देखने को मिल जायेंगे।

दमदार इंजन और बेहतरीन माइलेज
Honda Livo Bike में मिलने वाले इंजन और माइलेज की बात करी जाए तो कंपनी ने इस बाइक की परफॉर्मेंस को और भी अधिक बढ़ाने के लिए इसमें हमें पावरफुल सा 109.51cc, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, BS6 इंजन प्रदान किया है जो की 7500 rpm पर 8.79 PS की पॉवर और 5500 rpm पर 9.30 Nm के टॉर्क को जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके अलावा इस बाइक के माइलेज की बात करी जाए तो यह बाइक 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करती है।
Honda Livo Bike की कीमत
बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करने वाली Honda Livo Bike के फीचर्स और पावरफुल इंजन के बारे में जानने के बाद अब हम आपको इस बाइक की कीमत और डाउन पेमेंट से संबंधित जानकारी के बारे में बता देते हैं। इस बाइक की कीमत की बात करी जाए तो इसकी शुरुआती एक्स शोरूम की कीमत 84,176 रुपए है। इसके अलावा अगर आप इसे डाउन पेमेंट पर खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 4,940 रूपए का डाउन पेमेंट करना होगा। जिसके बाद आपको 10% ब्याज दर से 3 साल तक हर महीने 3390 रूपए की मंथली EMI किस्त को जमा करना पड़ेगा।
यहाँ भी पढ़ें-
- लो एक बार फिर आ गया ऑफर, मात्र ₹1,29,000 में लाये 1497 CC का इंजन, 18.4 Kmpl का माइलेज देने वाली Hyundai Creta Car
- इस रक्षाबंधन के अवसर पर लाये सिर्फ ₹56,000 में 1199 CC का इंजन, 19.01 kmpl का माइलेज देने वाली Tata Tiago Car को
- गरीबों के सफर का सबसे बड़ा मसीहा सिर्फ ₹34,000 में 250 km की रेंज, 18 kWh की बैटरी देने वाली Vayve Mobility Eva Car
- बहुत जल्द आतंक मचाने के लिए आने वाली है 124.7 CC का इंजन, 47 Kmpl का माइलेज देने वाली KTM 125 Duke Bike