दोस्तों आपने आज के समय में KTM कंपनी की गाड़ियों के बारे में काफी ज्यादा सुना होगा जो कि अपने धांसू लुक और बेहतरीन परफॉर्मेंस के चलते लोगों के दिलों पर राज करती है, लेकिन क्या आपको पता है कि KTM कंपनी बहुत जल्द मार्केट में KTM 125 Duke Bike को लॉन्च करने वाली है, जिसके धासू लुक और पावरफुल इंजन ने अभी से ही लोगों को हैरान कर दिया है।
तो अगर आप भी KTM कंपनी की तरफ से आने वाली इस बाइक के बारे में जानना चाहते हैं तो चलिए हम आपको इसकी सभी जानकारी के बारे में विस्तार से बता देते हैं।
Honda Hness CB350 Bike Specification:-
Honda Hness CB350 Bike | Specification |
---|---|
Engine Capacity | 124.7 cc |
Fuel Tank Capacity | 13.4 liters |
Max Power | 14.3 bhp @ 9250 rpm |
Max Torque | 12 Nm @ 8000 rpm |
Seat Height | 822 mm |
Mileage | 40 – 47 kmpl |
Top Speed | 120 km/h |
Price (Ex-Showroom) | ₹2,04,023 |
Price (On-Road) | ₹25,55,689 |
Launch Date | October 2025 |
KTM 125 Duke Bike के फीचर्स
सबसे पहले हम आपको KTM 125 Duke Bike में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बता देते हैं, केटीएम कंपनी अपनी इस बाइक में हमें कई यूनिक और एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर्स प्रदान कर रही है जैसे की एलईडी हेडलाइट और टेललाइट, स्प्लिट-ट्रेलिस फ्रेम, 300 मिमी फ्रंट डिस्क और 230 मिमी रियर डिस्क, ABS और इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे और भी कई सारे फीचर्स आपको इस बाइक में देखने को मिलने वाले हैं जो कि इस बाइक को और भी ज्यादा बेहतरीन बना देंगे।

KTM 125 Duke का इंजन और माइलेज
यूनीक फीचर्स के बारे में जानने के बाद अब बात आती है KTM 125 Duke Bike में मिलने वाले इंजन और माइलेज तो जैसा कि आपको पता है कि KTM कंपनी की बाइक अपने दमदार इंजन के ही चलते लोगों में काफी पसंद की जाती है इसी को देखते हुए कंपनी ने इस बाइक में हमें पावरफुल सा 124.7 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर, 4-वाल्व, DOHC इंजन प्रदान कर रही है जो की 14.5 पीएस की पावर और 12 एनएम का टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखता है। इसके अलावा यह बाइक 40 से 47 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करेगी।
कीमत और लॉन्च डेट
बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करने वाली KTM 125 Duke Bike के पावरफुल इंजन और यूनीक फीचर्स के बारे में जानने के बाद अब हम आपको इस बाइक की कीमत और लॉन्च डेट के बारे में बता देते हैं। इस बाइक की कीमत की बात करी जाए तो इसकी कीमत आपको 2,04,023 रूपए देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा इस बाइक की लॉन्च डेट की बात करी जाए तो कंपनी का कहना है कि, हम अपनी इस बेहतरीन बाइक को अक्टूबर 2025 में लॉन्च करेंगे।
यहाँ भी पढ़ें-
- रक्षाबंधन के इस मौके को हाथ से न जाने दे क्योंकि अब सिर्फ ₹7,211 में ला सकते है 45 kmpl का माइलेज देने वाली Bajaj Avenger Street 160 Bike को
- लो भाई आ गया 15 अगस्त का सबसे धमाकेदार ऑफर सिर्फ ₹8,146 में लाये 225.9 CC का दमदार इंजन देने वाली TVS Ronin Bike
- आ गई मार्केट में वबाल मचाने के लिए 61 kWh की बैटरी और 500 Km की रेंज देने वाली Maruti e Vitara Car
- मार्केट में धूम मचाने के लिए आ गई 1482 CC का इंजन, 16.66 kmpl का माइलेज देने वाली Kia Carens Luxury Plus DCT Car