Harley Davidson X440 bike: जैसे कि आप सभी को पता है। कि बुलेट ने भारत में काफी अच्छा नाम कमा लिया है। जिससे हर कोई बुलेट का दीवाना हो गया है। बुलेट बाइक अपने दमदार लुक के चलते लोगों में काफी फेमस है। लेकिन अब इस बाइक का बाप आ गया है।जिसका नाम Harley Davidson X440 है।
यह बाइक हमें बुलेट से धांसू लुक और मजेदार फीचर्स दे रही है। इसकी खास बात तो यह है कि आप इसको फाइनेंस पर भी खरीद सकते हैं। तो चलिए हम आपको इस बाइक के फाइनेंस प्लान और फीचर्स के बारे में विस्तार से बता देते हैं।
Harley Davidson X440 के फीचर्स
दमदार सा लुक देने वाली इस बाइक के पिक्चर्स की बात करें। तो कंपनी ने इस बाइक में हमें काफी अच्छे फीचर्स दिए हैं। जैसे की एलईडी लाइट्स, यूएसबी चार्जिंग सॉकेट, 18-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर व्हील, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नेविगेशन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक, डुअल-चैनल ABS, डुअल रियर शॉक्स, USD फ्रंट फोर्क्स जैसे कई एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर्स हमें इस बाइक में देखने को मिल जाते है। जो इसे और भी धांसू बना देते है।
Harley Davidson X440 का इंजन और माइलेज
इस बाइक के इंजन की बात करें। तो इस बाइक में हमें 440cc का दमदार इंजन देखने को मिल जाता है। जो ऑयल-कूल्ड तकनीक और लॉन्ग-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर इंजन है। यह इंजन 27bhp की पावर और 38Nm का पीक टॉर्क को जनरेट करने की क्षमता रखता है। इंजन के साथ में 6 स्पीड गियर बॉक्स को जोड़ा गया है। वही यह बाइक हमें 35 किलोमीटर प्रति लीटर का बेहतरीन माइलेज प्रदान करती है।
Harley Davidson X440 की कीमत और EMI प्लान
इस बाइक की कीमत की बात करें। तो भारतीय मार्केट में इस बाइक की ऑन रोड कीमत 2,80,256 लाख रुपए है। इस बाइक को आप 30000 के डाउन पेमेंट में खरीद सकते हैं। इस के लिए आपको ₹30000 का डाउन पेमेंट करना होगा। फिर आपको 2,50,256 रुपये का लोन लेना होगा। इसके बाद आपको 6% इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक Rs7,613 की ईएमआई भरनी पड़ेगी।
यहाँ भी पढ़ें-
- Honda जाये भाड़ में, क्योंकि अब आ रही है Himalayan 650 bike, Honda के चाहिते ज़रूर देखे
- एक बार ज़रूर देखे इस SYNERGY B1 Electric Cycle को, जिसने आते ही भारत में मचा दिया सोर
- अब लूट मच गई इस Kinetic Green Flex इलेक्ट्रिक स्कूटर पर, आखिर क्यों ऐसा हुआ जाने पूरी डिटेल्स
- अब मिलेगी इतनी सस्ती के हर कोई खरीद ले इस Kectrix LXS 3.0 Electric Scooter को, जाने पूरी डिटेल