दोस्तों जैसा कि हम जानते हैं कि आज के समय में सभी लोग सनरूफ वाली कार को ख़रीदना पसंद करते हैं लकिन जब वह कार को खरीदने के लिए जाते हैं तो उनको समझ नहीं आता कि उनके लिए कौनसी कार बेस्ट हो सकती है। और जब कार में सनरूफ कि डिमांड की जाती है तब कार की कीमत भी काफी ज्यादा बढ़ जाती है।
जिस वजह से बहुत सारे लोग बेहतरीन सनरूफ वाली कार को नहीं खरीद पाते हैं। लेकिन अब आपको चिंता करने की कोई भी जरुरत नहीं है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 5 ऐसी कारों के बारे में बताया है जिनमें आपको काफी ज्यादा बेहतरीन सनरूफ देखने को मिलता है। आईये इन कारों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
1. Hyundai Creta
Hyundai Creta कार काफी ज्यादा बेहतरीन कार है जिसमें हमें बहुत ही शानदार सनरूफ के साथ-साथ काफी ज्यादा बेहतरीन लुक भी देखने को मिल जाता है। इस कार में हमें 1482 cc, 1493 cc & 1497 cc के इंजन आप्शन देखने को मिल जाते हैं और यह कार हमें 17 से 21 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है। इस कार की एक्स-शोरूम क़ीमत 11 लाख रूपए से शुरू होती है।
2. Hyundai Verna
इस कार को भारत की सबसे बेहतरीन कार माना जाता है। साथ ही इस कार में हमें काफी ज्यादा बेहतरीन सनरूफ देखने को मिलता है। इस कार में 1.5 L का पॉवरफुल और शक्तिशाली इंजन देखने को मिल जाता है। साथ ही यह कार हमें 19-21 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है। भारत के अन्दर इस कार की एक्स शोरूम कीमत 11 लाख रूपए से 17 लाख रूपए के बीच रहती है।
3. Mahindra XUV300
Mahindra XUV300 कार ख़ास तौर पर अपने सनरूफ की वजह से ही जानी जाती है क्योंकि इस कार में हमें काफी ज्यादा बेहतरीन सनरूफ देखने को मिल जाता है। साथ ही इस कार में हमें 1.2 L और 1.5 L के इंजन ऑप्शन देखने को मिलते हैं और यह कार हमें 18 से 20 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होती है और 14.76 लाख रुपये तक जाती है।
4. Suzuki Grand Vitara
Suzuki की इस कार में भी हमें काफी ज्यादा बेहतरीन और शानदार लुक वाला सनरूफ देखने को मिलता है। साथ ही हम आपको बता दें कि इस कार में 2.4 L का शक्तिशाली इंजन मिलता है और यह कार हमें 19-28 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है। इस बाइक की बहरत के अन्दर एक्स शोरूम कीमत 19 लाख रूपए से शुरू होती है।
5. Tata Punch
टाटा कंपनी द्वारा इस कार को जल्द ही में लॉन्च किया गया है जिसमें हमें काफी ज्यादा बेहतरीन डिज़ाइन वाला सनरूफ और 1.2 L का पॉवरफुल इंजन देखने को मिल जाता है। साथ ही हम आपको बता दें कि यह कार हमें 19-20 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है। और इस कार की ऑन रोड कीमत 8 लाख रूपए से शुरू होती है।
यहाँ भी पढ़ें-
- 2024 के नए मॉडल वाली Hero Glamour बाइक भारत में हो चुकी है लॉन्च, जानिये माइलेज, फीचर्स और कितनी है कीमत
- Apache ने मार्किट में खड़ा कर दिया है बड़ा वबाल TVS Apache RTR310 बाइक को लांच करके, कीमत बस 49,998 रुपए
- Royal Enfield 350 VS Hunter 350: जानिये दोनों के बारे में पूरी जानकारी और खुद पता करिए कि कौन है ज्यादा पॉवरफुल