दोस्तों अगर आप भी आज के समय में कोई बेहतरीन बाइक को खरीदने के बारे में सोच रहे है लेकिन आपके समझ में नहीं आ रहा है की कौन सी बाइक को ख़रीदा जाये जो हमारे लिए बेहतर हो, तो आप के लिए TVS Ronin Bike काफी बेहतरीन हो सकती है जो आपको इस 15 अगस्त के ऑफर पर 8,146 रूपए में में मिल रही है।
इसके अलावा आपको इस बाइक में काफी दमदार इंजन और बेहतरीन लुक देखने को मिल जायेगा तो अगर आप भी इस बाइक को ऑफर में खरीदना चाहते है तो चलिए हम आपको इस बाइक के बारे में विस्तार से बता देते हैं।
TVS Ronin Bike Specification:-
TVS Ronin Bike | Specification |
---|---|
Engine Capacity | 225.9 cc |
Fuel Tank Capacity | 14 liters |
Max Power | 20.1 bhp @ 7750 rpm |
Max Torque | 19.93 Nm @ 3750 rpm |
Seat Height | 795 mm |
Mileage | 42 kmpl |
Top Speed | 120 km/h |
Price (Ex-Showroom) | ₹1,35,500 |
Price (On-Road) | ₹1,62,924 |
Down Payment | ₹8,146 |
TVS Ronin Bike के फीचर्स
TVS Ronin Bike में मिलने वाले फीचर्स की बात करी जायेगे तो जैसे की आपको पता है की TVS कंपनी की गाड़िया अपने बेहतरीन फीचर्स के ही चलते लोगों में काफी ज्यादा पसंद की जाती है इसी को देखते हुए टीवीएस कंपनी ने इस बाइक में भी हमें कई यूनिक और एडवांस टेक्नोलॉजी वाली फीचर्स प्रदान किये है जैसे की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल, एसएमएस और नेविगेशन, सिंगल-चैनल और डुअल-चैनल एबीएस जैसे और भी कई सारे फीचर्स आपको इस बाइक में देखने को मिल जायेंगे।

TVS Ronin Bike का इंजन और माइलेज
TVS Ronin Bike में मिलने वाले इंजन और माइलेज की बात करी जाए तो कंपनी ने इस बाइक को और भी ज्यादा पावरफुल बनने के लिए इसमें हमें पावरफुल सा 225.9cc, सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, 4-वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन प्रदान किया है जो की 20.4 पीएस की पावर और 19.93 एनएम का टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखता है। इसके अलावा इस बाइक की माइलेज की बात करें तो यह बाइक 42 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करती है।
TVS Ronin Bike की कीमत
बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करने वाली TVS Ronin Bike के फीचर्स और इंजन के बारे में जानने के बाद अब हम आपको इस बाइक की कीमत और फाइनेंस प्लान के बारे में बता देते हैं। इस बाइक की कीमत की बात करी जाए तो इसकी शुरुआती है एक शोरूम की कीमत 1,35,500 रुपए है इसके अलावा आप इस बाइक को 8,146 रूपए में भी खरीद सकते है जिसके बाद आपको 10 % व्याज दर से 3 साल तक हर महीने 5,589 रूपए की मथली किस्त को जमा करना पड़ेगा।
यहाँ भी पढ़ें-
- आ गई मार्केट में वबाल मचाने के लिए 61 kWh की बैटरी और 500 Km की रेंज देने वाली Maruti e Vitara Car
- मार्केट में धूम मचाने के लिए आ गई 1482 CC का इंजन, 16.66 kmpl का माइलेज देने वाली Kia Carens Luxury Plus DCT Car
- अब मात्र ₹1,51,280 में लाये 1498 CC का दमदार इंजन और 23.7 kmpl का माइलेज देने वाली Honda WR-V Car को
- बुलेट जैसे लुक और दमदार परफॉरमेंस चाहते हो तो अभी लाये 348CC का इंजन, 35kmpl का माइलेज देने वाली Honda Hness CB350 Bike