उत्तर प्रदेश सहित देश के कई
हिस्सों में मानसून ने दस्तक
दे दी है।
मानसून के दौरान गाड़ी के परफोर्मेंस
को बरक़रार रखने के लिए हमें
कुछ बातो का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
कई बार देखा गया है कि मानसून के समय गाडियों में गडबडी की समस्या बनी रहती है।
मानसून में अधिक बारिश होने अंडरपास या अधिक पानी वाले रास्ते से न निकलें।
गाड़ी का इंजन यदि लम्बे समय तक पानी में रहेगा तो इससे समस्या कड़ी हो सकती है।
पानी भरे रस्ते से जाना जरुरी है तो धीमी रफ़्तार से गाड़ी चलायें।
भारी बारिश में गियर बॉक्स का ध्यान रखें इसमें पानी जाने से बड़ा नुकसान होता है।
बारिश में ब्रेक का सही तरह से इस्तेमाल करना बहुत जरुरी है
इसलिए ब्रेक जरुर चेक कराएँ।