अगर आप कार खरीदने का प्लान  बना रहे हैं तो हम आपको आज  Porsche Taycan Car कार के  बारे में बताने वाले है

इसमें हेडलाइट्स, एडवांस्ड क्लाइमेट कंट्रोल (2 जोन), मल्टी-फंक्शन स्पोर्ट्स स्टीयरिंग व्हील, जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

बैटरी पैक

Taycan 4S मानक रूप से  79.2 kWh की सकल ऊर्जा सामग्री के साथ परफॉरमेंस बैटरी से  सुसज्जित हैं।

इंजन 

टर्बो S में 105 kWh की बड़ी बैटरी यूनिट को लगाया गया है जो क्रमशः 642 किमी और 630 किमी तक की रेंज प्रदान करती है।

माइलेज

इस गाड़ी को Rs.19,87,000 लाख डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है।

कम डाउन पेमेंट

 इसके बाद आपको 8% इंटरेस्ट रेट  के साथ 84 महीना तक Rs. 2,94,971 लाख की ईएमआई भरनी होगी।

EMI Plan

Porsche Taycan Car कार की On-Road कीमत Rs.1,98,66,142 करोड़ है।

कीमत

Porsche Taycan Car कार आपको 305kmph तक की टॉप स्पीड देती है

स्पीड