Xiaomi SU7 EV चाइनीज टेक्नोलॉजी ग्रुप Xiaomi की  पहली इलेक्ट्रिक कार है।

इसमें एक एंट्री-लेवल वेरिएंट,  एक प्रो वेरिएंट, एक मैक्स वेरिएंट और एक लिमिटेड फाउंडर  एडिशन है।

Xiaomi SU7 में कंपनी की ओर  से कई बेहतरीन फीचर्स को  ऑफर किया जाता है। इस कार में  डी-शेप स्‍टेयरिंग व्‍हील दिया जाता है।

फीचर्स

कार में हेड-अप डिस्‍प्‍ले, कई  ड्राइविंग मोड्स, 16.1 इंच की  3 के अल्‍ट्रा क्लियर सेंट्रल कंट्रोल स्‍क्रीन, 56 इंच की एचयूडी जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Xiaomi SU7 EV में 73.6 kWh बैटरी पैक मिलता है। टॉप- ऑफ-द-लाइन वेरिएंट में  101 kWh बैटरी पैक मिलता है।

बैटरी

Xiaomi का दावा है कि इसका  486V आर्किटेक्चर ईवी को सिर्फ  15 मिनट की चार्जिंग के साथ 350 किलोमीटर  की रेंज देगी

रेंज

Xiaomi की टॉप स्पीड  210 kmph है जो 5.28 सेकंड में ये कार 0-100 kmph की रफ्तार  पकड़ लेती है।

टॉप स्पीड

Xiaomi SU7 इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत 215,900 युआन (लगभग 24.90 लाख रुपये) है।

कीमत