आज के समय में लोग बाइक से ज्यादा स्कूटर को चलाना पसंद कर रहे हैं क्योंकि स्कूटरी में हमें आरामदायक सीट तथा और भी बहुत सारी सुविधाएं मिल जाती हैं जिनको हम बाइक में इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। यही सब देखते हुए यामाहा ने अपनी एक स्कूटर को जल्द ही में लॉन्च किया है। यामाहा की स्कूटर का नाम Yamaha Fascino S है। ऐसे स्कूटर में आपको बहुत सारे ऐसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं जिनको आप अन्य स्कूटर में नहीं देख सकते हैं यही कारण है कि इस स्कूटर की चर्चा पूरे भारत में हो रही है।
नया आंसर बैक फंक्शन
Yamaha Fascino S में आपको एक नया फीचर जिसका नाम आंसर बैक फंक्शन है उपलब्ध करवाया जाता है। यह फीचर आपको बहुत कम स्कूटर और बाइक में देखने को मिलता है किंतु यामाहा ने अपनी स्कूटर में इस फीचर को उपलब्ध करवाया है। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में यामाहा स्कूटर आंसर बैक एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होता है। डाउनलोड करने के बाद जब आप इस ऐप में आंसर बैक बटन को दबाएंगे तो आपको आसानी से पता चल जाएगा कि आपकी स्कूटर कहां पर है।
इतनी हैं कीमत
Yamaha Fascino S के मार्केट में अभी आपको कुछ ही रंग रंग उपलब्ध करवाए गए हैं। यदि इसकी कीमत की बात की जाए तो इसकी एक्स शोरूम शुरुआती कीमत 93,730 रूपए है। यदि आप इस स्कूटर को अपने किसी नजदीकी शोरूम से खरीदते हैं तो आपको इस स्कूटर को ऑन रोड करवाने में कुछ ज्यादा पैसे भी देने पड़ सकते हैं। क्योंकि बताई गई कीमत ऐसे स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत है ऑन रोड नहीं।
125cc का दमदार इंजन
यामाहा की स्कूटर में आपको 125cc का दमदार इंजन देखने को मिल जाता है यह इंजन स्कूटर के हिसाब से काफी ज्यादा पावरफुल और शक्तिशाली है। यह इंजन एक साइलेंट स्टार्ट इंजन है। इस इंजन के साथ ऐसे स्कूटर को चलाने में आपको किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है और आप बिना किसी समस्या की स्कूटर को बहुत ही आसानी के साथ चला सकते हैं।
यहाँ भी पढ़ें-
- आ चुकी है Shine का भांडाफोड़ करने Hero की ये नयी Smart Splendor, हाजार्ड लाइट और ब्लूटूथ हैं खासियत
- 160 km की रेंज देने वाले Ather Rizta के इस बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मार्केट में मचाया धमाका, Ola की खा गया मार्केट
- 136km की रेंज के साथ आ चुका है Ampere Nexus का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, Ola और iQube की लगी जलने
Howdy this is kind of of off topic buut I wwas wanting to know if blogs
use WYSIWYG editors or if you have to manually code with HTML.
I’m starting a blog soon but have nno coding experience sso I wanted to get advic rom someone with
experience. Any help would be gratly appreciated! https://Odessaforum.Biz.ua/