आपने आज के समय में देखा होगा की ज्यादातर लोगों के पास बेहतरीन लुक और दमदार परफॉरमेंस देने वाली बाइक होती है जिसको देख कर आपका भी मन ऐसी बाइक को खरीदने का करता होगा लेकिन कम वजट होने के कारण आप इन गाडियों को नहीं खरीद पाते है तो आज हम आपके लिए Yamaha FZS-FI V3 Bike को लेकर आ गये है।
जिसमे आपको काफी पॉवरफुल इंजन और धासू लुक देखने को मिल जायेगा। साथ ही कंपनी ने इस बाइक की कीमत भी काफी कम रखी हैं, जिससे कम वजट वाले लोग भी इस बाइक को आसानी से खरीद सकते हैं तो अगर आप भी इस बाइक को खरीदना चाहते है तो चलिए हम आपको इसकी सभी जानकरी के बारे में बता देते हैं।
Yamaha FZS-FI V3 Bike Specification:-
Yamaha FZS-FI V3 Bike | Specification |
---|---|
Engine Capacity | 149 cc |
Fuel Tank Capacity | 13 liters |
Max Power | 12.4 PS |
Max Torque | 13.3 Nm |
Seat Height | 790 mm |
Mileage | 49.31 kmpl |
Top Speed | 115 km/h |
Price (Ex-Showroom) | ₹1.23 Lakh |
Price (On-Road) | ₹1.24 Lakh |
Down Payment | ₹14000 |
Yamaha FZS-FI V3 के फीचर्स
सबसे पहले हम आपको Yamaha FZS-FI V3 Bike में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बता देते है कंपनी ने इस बाइक में हमें कई यूनिक और एडवांस टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स प्रदान किये है जो कि इस बाइक को और भी ज्यादा बेहतरीन बना देते हैं फीचर्स के तौर पर आपको इस बाइक में नेगेटिव LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED हेडलैंप, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ स्विच, ECO इंडिकेटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी (कुछ वेरिएंट में), ट्रेक्शन कंट्रोल, फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में 7-स्टेप एडजस्टेबल मोनोक्रॉस सस्पेंश जैसे और भी कई सारे फीचर्स आपको इस बाइक में देखने को मिल जाएंगे।

Yamaha FZS-FI V3 का इंजन और माइलेज
यूनीक फीचर्स के बारे में जानने के बाद अब बात आती है Yamaha FZS-FI V3 Bike में मिलने वाले इंजन और माइलेज की, कंपनी ने इस बाइक में हमें काफी पावरफुल सा 149cc, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 2-वाल्व इंजन प्रदान किया है जो की 12.4 PS की पावर और 13.3 Nm का टॉर्क को उत्पन्न करने की क्षमता रखता है। इसके अलावा इस बाइक के माइलेज की बात करी जाए तो यह बाइक 49.31 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करती है।
Yamaha FZS-FI V3 की कीमत
बेहतरीन फीचर्स और पावरफुल इंजन के बारे में जानने के बाद अब बात आती है Yamaha FZS-FI V3 Bike की कीमत और फाइनेंस प्लान की, इस बाइक की कीमत की बात करी जाए तो इसकी शुरुआती एक शोरूम की कीमत आपको 1.23 लाख रूपए देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा अगर आपका इतना वजट नहीं है तो आप इस बाइक को 14000 रुपए में भी अपने घर ला सकते हैं, जिसके बाद आपको 9.7% ब्याज दर से 36 महीने तक हर महीने 4115 रुपए की मंथली ईएमआई किस्त को जमा करना पड़ेगा।
यहाँ भी पढ़ें-
- इस 15 अगस्त पर आ गया भारी ऑफर अब सिर्फ ₹5,14,000 में ले जाये 2755 CC का इंजन देने वाली Toyota Fortuner Legender Car
- मार्केट में वबाल मचाने के लिए आ गई Tata Nexon EV Car जो देगी 489 km की रेंज और 46 kWh की बैटरी
- लो भाई लॉन्च हो गया 15 अगस्त ऑफर, मात्र ₹2,23,000 में लाये 1987 CC का इंजन देने वाली Toyota Innova Hycross Car
- अगर जेब में पड़े हैं ₹13,681 तो बिना किसी देरी के ले आये 286 CC का इंजन, 31 kmpl का माइलेज देने वाली Honda CB300R Bike को