Yamaha R15 v2.0: दोस्तों आप लोगों ने यामाहा कंपनी का काफी ज्यादा नाम सुना होगा। इस कंपनी ने भारतीय मार्केट में कई बेहतरीन प्रकार की गाड़ियों को लांच किया है। जो कि लोगों को काफी ज्यादा पसंद आई है। इसके चलते यामाहा कंपनी ने अपनी एक R15 बाइक को लांच किया था। जो जवान युवाओ को काफी ज्यादा पसंद आई थी। इस बाइक का लुक को देख लोग इस बाइक के दीवाने हो गए हैं।
लेकिन इस बाइक की कीमत हमें थोड़ी सी ज्यादा देखने को मिलती है। इसी कारण यामाहा कंपनी ने अपनी R15 v2.0 बाइक को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। जो कि हमें पहले वाली R15 से काफी धांसू लुक और बेहतरीन फीचर्स दे रही है। और साथ ही इसकी कीमत भी काफी कम है। चलिए हम आपको इस बाइक के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बता देते हैं।
R15 v2.0 के फीचर्स
धांसू सा लुक देने वाली इस बाइक के फीचर्स की बात करें। तो इस बाइक में हमें पुराने संस्करण से काफी बेहतरीन और एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। जो इस बाइक को और भी मजेदार बना देते हैं। फीचर्स के तौर पर इस बाइक में हमें रियर मडगार्ड, बड़ा गियर अनुपात (15/47), चौड़े टायर, LED टेललाइट, ज़्यादा सीट की ऊँचाई, स्प्लिट-सीट डिज़ाइन, ड्राइवट्रेन यूनिट, स्विंगआर्म, (ECU) और भी कई सारे फीचर्स हमें इस बाइक में देखने को मिल जाते हैं। जो इस बाइक को चलाते समय हमें अधिक सहायता प्रदान करते हैं।
R15 v2.0 का इंजन और माइलेज
अब हम इस बाइक में मिलने वाले इंजन और माइलेज की बात कर लेते हैं। तो हम आपको बता दें कि इस बाइक में हमें 149 सीसी का दमदार इंजन देखने को मिल जाता है। यह दमदार इंजन 9bhp की पावर और 15Nm का टॉर्क को पैदा करने की क्षमता रखता है। और इसके साथ ही इस बाइक में हमें 6 स्पीड गियर बॉक्स भी दिये गये हैं। वही इस बाइक में हमें काफी बड़ी फ्यूल टैंक कैपेसिटी भी देखने को मिल जाती है। जिसके साथ यह बाइक हमें 40 किलोमीटर प्रति लीटर का बेहतरीन माइलेज प्रदान करती है।
R15 v2.0 की कीमत
बेहतरीन फीचर्स और दमदार इंजन के बाद हम इस बाइक की कीमत की बात कर लेते हैं। सबसे पहले हम आपको बता दें इसकी कंपनी ने अपनी इस बाइक को तीन वैरायटी में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है। जिनकी कीमत हमें अलग-अलग देखने को मिल जाती है। R15 के दूसरे वर्शन की कीमत की बात करें। तो इसकी एक्स शोरूम की कीमत ₹ 1,69,207 है।
लेकिन अगर आपका इतना बजट नहीं है। तो आप इस बाइक को सिर्फ 6850 रुपए के डाउन पेमेंट में खरीद सकते हैं। जिसके लिए आपको बैंक से ₹ 1,30,150 लोन मिल जाएगा। उसके बाद आपको 9.7% इंटरेस्ट रेट की दर से 36 महीने तक 5760 की ईएमआई जमा करनी पड़ेगी।
यहाँ भी पढ़ें-
- अगर कम कीमत में चाहिए दमदार लुक वाली बाइक, तो Hero Hunk 125 ले आइये, जिसके फीचर्स हैरान कर देगे
- ₹25000 में मिल रहा है 373 सीसी का इंजन KTM Adventure 390 बाइक में, जिसे देखकर बुलेट की भी हो रही है हवा टाइट
- कंपनी ने कम बजट वाले लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए सिर्फ ₹11000 की कीमत में कर दी Keeway SR 125 बाइक लॉन्च
- अब KTM बाइक में लगा दो आग, क्योंकि Ducati Streetfighter V4 S बाइक ने आ कर, KTM की कंपनी को भी रुला दिया