दोस्तों आपने देखा होगा कि आज के समय में ज्यादातर लोग बाइक से ज्यादा स्कूटर को खरीदना पसंद कर रहे हैं इसका कारण यह है कि स्कूटर हमें बाइक से काफी कम कीमत में बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करते हैं। तो अगर आप भी आज के समय में कोई स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए Yamaha Ray ZR 125 Scooter काफी बेहतरीन साबित हो सकता है क्योंकि यह स्कूटर आपको मात्र 5085 रुपए की कीमत में मिल जाएगा।
इसके अलावा आपको इसमें कई यूनीक फीचर्स और पावरफुल इंजन के साथ बेहतरीन माइलेज देखने को मिल जाएगा। तो अगर आप भी यामाहा कंपनी के इस बेहतरीन स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो उससे पहले आपको इस स्कूटर के बारे में सभी जानकारी जान लेना चाहिए जिसके बारे में हमने काफी विस्तार से बताया है।
Yamaha Ray ZR 125 Scooter Specification:-
Yamaha Ray ZR 125 Scooter | Specification |
---|---|
Engine Capacity | 125 cc |
Fuel Tank Capacity | 5.2 liters |
Max Power | 8.04 bhp @ 6500 rpm |
Max Torque | 10.3 Nm @ 5000 rpm |
Seat Height | 785 mm |
Mileage | 49 kmpl |
Top Speed | 90 km/h |
Price (Ex-Showroom) | ₹79,340 |
Price (On-Road) | ₹1,01,712 |
Down Payment | ₹5,085 |
Yamaha Ray ZR 125 के फीचर्स
सबसे पहले हम आपको यामाहा कंपनी ने इस स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बता देते हैं फीचर्स की बात करी जाए तो यामाहा कंपनी ने इस स्कूटर में हमें एडवांस और यूनिक टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स प्रदान किये हैं जैसे की हाइब्रिड टेक्नोलॉजी, स्टॉप एंड स्टार्ट सिस्टम, स्मार्ट मोटर जेनरेटर (SMG) सिस्टम, साइड-स्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और अंडरसीट स्टोरेज जैसे और भी कई सारे फीचर्स आपको इस स्कूटर में देखने को मिल जाएंगे जो कि इसे चलाने में काफी ज्यादा सहायता प्रदान करते हैं।

Yamaha Ray ZR 125 का इंजन और माइलेज
यूनीक फीचर्स के बारे में जानने के बाद अब हम आपको इस स्कूटर में मिलने वाले इंजन और माइलेज के बारे में बता देते हैं। इस स्कूटर के इंजन की बात करी जाए तो इसमें आपको 125cc का एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 2-वाल्व इंजन देखने को मिल जाएगा जो की 6,500rpm पर 8.2bhp और 5,000rpm पर 10.3Nm का पीक टॉर्क को जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके अलावा इस स्कूटर के माइलेज की बात करें तो यह स्कूटर 49 किलोमीटर प्रति लीटर का काफी बेहतरीन माइलेज प्रदान करता है।
कीमत और डाउन पेमेंट
बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करने वाले Yamaha Ray ZR 125 Scooter की कीमत और डाउन पेमेंट की बात करी जाए तो इसकी शुरुआती एक्स शोरूम की कीमत आपको 79,340 रुपए देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा अगर आप इसे डाउन पेमेंट पर खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 5085 रूपए का डाउन पेमेंट करना होगा जिसके बाद आपको 10% ब्याज दर से 3 साल तक हर महीने 3489 रुपए की मंथली EMI किस्त को जमा करना पड़ेगा।
यहाँ भी पढ़ें-
- Offer, Offer अब मात्र ₹4,414 में लाये 115.45 CC का इंजन, 70 kmpl का माइलेज देने वाली Bajaj Platina 110 Bike को
- रक्षाबंधन के इस धमाकेदार ऑफर के साथ ले जाये सिर्फ ₹78,000 में 694 CC का इंजन, 21.84 kmpl का माइलेज देने वाली Tata Magic Express Car को
- आ गया कमाई करने का सबसे बड़ा जरिया बस इतने रूपए में लाये 1948 CC का इंजन, 7.35 kmpl का माइलेज देने वाली Tata Winger Platinum Van को
- रक्षाबंधन ऑफर, अब 2499 CC का इंजन और 16.56 kmpl का माइलेज देने वाले Isuzu S-CAB Pickup को लाये ₹1,70,000 में