दोस्तों आपने देखा होगा कि आज के समय में हर कोई अपने आने जाने के सफर को आसान बनाने के लिए कार का इस्तेमाल करता है जिसको देखकर आपके भी मन में कार को खरीदने का भाव पैदा होता होगा, लेकिन आपका कम बजट होने के कारण आप कार को खरीदने के सपने को पूरा नहीं कर पाते हैं। तो अगर आप भी उन लोगों में से एक है जो कम बजट में कोई बेहतरीन सी कार को खरीदना चाहते हैं।
तो यह लेख आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है, क्योंकि आज हम आपके लिए Toyota Taisor Car को लेकर आ गए हैं जिसमें आपको काफी पावरफुल सा इंजन और बेहतरीन माइलेज के साथ लग्जरी जैसे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे तो अगर आप भी टोयोटा कंपनी की इस बेहतरीन कार को खरीदना चाहते हैं तो हमारे इस लेख में अंत तक बने रहिए।
Toyota Taisor Car Specification:-
Toyota Taisor Car | Specification |
---|---|
Engine Capacity | 998 cc – 1197 cc |
Fuel Tank Capacity | 37 liters |
Max Power | 76.43 – 98.69 bhp |
Max Torque | 98.5 Nm – 147.6 Nm |
Seat Height | 1550 mm |
Mileage | 20 – 22.8 kmpl |
Top Speed | 175 km/h |
Price (Ex-Showroom) | ₹7.76 Lakh |
Price (On-Road) | ₹8,76,187 |
Down Payment | ₹88,000 |
Toyota Taisor के फीचर्स
सबसे पहले बात आती है टोयोटा कंपनी के इस बेहतरीन कार में मिलने वाले यूनीक फीचर्स की, फीचर्स के तौर पर कंपनी ने इस कार में क्रूज कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, रियर एसी वेंट्स, और एक 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट और 360 डिग्री कैमरा जैसे और काई सारे यूनीक फीचर्स प्रदान किये है जो कि इसके सफर को काफी ज्यादा आरामदायक बना देते हैं और ड्राइविंग करने में काफी ज्यादा सहायता प्रदान करते हैं।

Toyota Taisor का इंजन और माइलेज
Toyota Taisor Car मैं मिलने वाली पावरफुल इंजन मर गई थी माइलेज की बात करी जाए तो कंपनी ने इस कर में हमें काफी दमदार से सीएनजी और पेट्रोल इंजन प्रदान किए हैं जिसमे पेट्रोल इंजन 1.2-लीटर और 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड हैं, जबकि सीएनजी इंजन 1.2-लीटर का है यह पावरफुल इंजन bhp की पावर और 113 Nm का टॉर्क को बहुत ही आसानी से जनरेट करने की क्षमता रखता है इस पावरफुल इंजन के साथ इस कर के माइलेज की बात करें तो यह कार पेट्रोल वेरिएंट पर 21.7 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है, जबकि सीएनजी वेरिएंट पर 28.5 किमी/किलोग्राम तक का माइलेज देती है।
कीमत और फाइनेंस प्लान
बेहतरीन फीचर्स और पावरफुल इंजन के बारे में जानने के बाद अब हम आपको इस कार की कीमत और फाइनेंस प्लान के बारे में बता देते हैं इस कार की कीमत की बात कीजिए तो इसकी शुरुआती एक्स शोरूम की कीमत आपको 7.76 लाख रुपए देखने को मिल जाएगी वहीं इसके फाइनेंस प्लान की बात करें तो आप इस कार को 88000 रूपए के डाउन पेमेंट में खरीद सकते हैं जिसके बाद आपको 9.8% ब्याज दर से 4 साल तक हर महीने 19915 रूपए की मंथली किसको जमा करना पड़ेगा।
यहाँ भी पढ़ें-
- खास कम वाजत वाले लोगों के लिए आई 1197CC, का इंजन, 25.75 kmpl का माइलेज देने वाली Maruti Swift Car
- हर कम वजट वाले लोगों के लिए खुशखबरी सिर्फ ₹3525 में लाये 70kmpl का माइलेज, 97.2CC का इंजन देने वाली Hero HF Deluxe
- सिर्फ दे ₹5,631 जिसमे आपको मिलेगा 150km की रेंज, 75 km/h की स्पीड देने वाला TVS iQube Scooter
- Yamaha R15 V4 के दीवानों के लिए खुशखबरी अब 155CC के इंजन, 51.4kmpl का माइलेज देने वाली बाइक को लाये सिर्फ ₹11,016 में