2523CC के इंजन, 14.3 kmpl का माइलेज देने वाले Mahindra Bolero PickUp को लाये ₹1,13,000 के डाउन पेमेंट में

Mohd Anas
4 Min Read
Mahindra Bolero Pickup
2.5/5 - (11 votes)

दोस्तों आपने देखा होगा कि आज के समय में ज्यादातर लोग पिकअप को काफी ज्यादा खरीद रहे हैं जिस वजह से आज के समय में पिकअप की डिमांड काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। तो अगर आप भी कोई पिकअप को खरीदना चाहते हैं तो आज का यह लेख आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है जिसमें हम आपको Mahindra Bolero PickUp के बारे में बताने वाले हैं।

अगर आप आज के समय में किसी भी सामान को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए कोई पिकअप को खरीद रहे हैं तो महिंद्रा का यह पिकअप आपके लिए काफी बेहतरीन साबित हो सकता है क्योंकि इसमें आपको काफी दमदार सा इंजन और बेहतरीन माइलेज देखने को मिल जाएगा। तो चलिए हम आपको इस पिकअप की सभी जानकारी के बारे में विस्तार से बता देते हैं।

Mahindra Bolero PickUp Specification:-

Mahindra Bolero PickUpSpecification
Engine Capacity2523 cc
Fuel Tank Capacity60 liters
Max Power75.09 bhp
Max Torque200 Nm
Seat Height1865 mm
Mileage14.3 kmpl
Top Speed80 kmph to 125.67 kmph
Price (Ex-Showroom)₹9.70 Lakh
Price (On-Road)₹10.59 Lakh
Down Payment₹113000

Mahindra Bolero PickUp के फीचर्स

सबसे पहले बात आती है महिंद्रा कंपनी के इस बेहतरीन पिकअप में मिलने वाले यूनिक प्रकार के फीचर्स की, फीचर्स की बात करी जाए तो महिंद्रा कंपनी ने हमें इस गाड़ी में आरामदायक सीटें, पावर स्टीयरिंग, एक आधुनिक डैशबोर्ड, रिवर्स पार्किंग सेंसर, iMAXX टेक्नोलॉजी, लोकेशन, जियो-फेंसिंग जैसे और भी कई सारे फीचर्स हमें इस दमदार पिकअप में प्रदान किये है जो कि इसकी परफॉर्मेंस को और भी अधिक बढ़ा देते हैं।

Mahindra Bolero pickup 4x4
Mahindra Bolero pickup 4×4

इंजन एवं माइलेज

Mahindra Bolero PikUp में मिलने वाले पावरफुल इंजन और बेहतरीन माइलेज की बात करी जाए तो महिंद्रा कंपनी ने इस पिकअप की परफॉर्मेंस को और भी अधिक बढ़ाने के लिए इसमें हमें 2,523cc का m2DiCR 4-सिलेंडर, 2.5L TB, DI, टर्बोचार्ज्ड इंजन प्रदान किया है जो की 75.09 bhp की पावर और 200 Nm का टॉर्क को बड़े ही आसानी से जनरेट करने की क्षमता रखता है पावरफुल इंजन के साथ इसके माइलेज की बात करें तो यह पिकअप 14.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करता है।

कीमत और फाइनेंस प्लान

बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करने वाले Mahindra Bolero PikUp की कीमत की बात करी जाए तो इस पिकअप की शुरुआती एक्स शोरूम की कीमत आपको 9.70 लाख रुपए देखने को मिल जाएगी लेकिन अगर आपके पास इतने रुपए नहीं है तो आप इस पिकअप को 113000 के डाउन पेमेंट में भी खरीद सकते हैं जिसके बाद आपको 9.8% ब्याज दर से 4 साल तक हर महीने 25583 रुपए की मंथली किस्त को जमा करना पड़ेगा।

यहाँ भी पढ़ें-

Share This Article
Follow:
स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट Dailyauto.in पर, हमारी वेबसाइट उन सभी लोगों के लिए है जो कार, बाइक और ऑटोमोबाइल्स से जुड़ी सटीक, ताज़ा और भरोसेमंद जानकारी पाना चाहते हैं। इस वेबसाइट पर हमारा मकसद आपको ऐसी जानकारी देना जिससे आप एक सही फैसला ले सकें, चाहे आप पहली बार गाड़ी खरीद रहे हों या एक ऑटोमोबाइल लवर हों। अगर आपको गाड़ियों से प्यार है, तो हमारी वेबसाइट आपके लिए एक परफेक्ट जगह है। आप हमारी वेबसाइट के नोटिफि़ˈकेश्‌न्‌ को ऑन कर सकते हैं जिससे आपको हर दिन नई और सही जानकारी प्राप्त हो।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *