आज की इस बेरोजगारी के बढ़ते हर कोई इंसान घर खाली बेरोजगार बैठा है जिससे उसे अपने घर के खर्चे को चलाने में काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तो अगर आप भी इन लोगों में से एक है तो आज का यह लेख आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है जिसमें हम आपको Mahindra Jeeto Mini Truck के बारे में बतायेंगे।
यह एक ऐसा मिनी ट्रक है जिसमें आप किसी भी सामान को एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकते हैं जिसके लिए आप दूसरे लोगों से पैसे भी ले सकते हैं। इसकी सबसे खास बात की आप इसे सिर्फ 57000 रूपए के डाउन पेमेंट में खरीद सकते हैं, जिसमें आपको इसमें काफी पावरफुल इंजन और बेहतरीन माइलेज देखने को मिल जाएगा तो अगर आप भी इसे खरीदना चाहते हैं, तो चलिए हम आपको इसकी सभी जानकारी के बारे में विस्तार से बता देते हैं।
Mahindra Jeeto Mini Truck Specification:-
Mahindra Jeeto Mini Truck | Specification |
---|---|
Engine Capacity | 670 cc |
Fuel Tank Capacity | 10.5liters |
Max Power | 23.1 bhp |
Max Torque | 48 Nm |
Seat Height | 1750 mm |
Mileage | 21.2 kmpl |
Top Speed | 80 km/h |
Price (Ex-Showroom) | ₹4.79 Lakh |
Price (On-Road) | ₹5.67 Lakh |
Down Payment | ₹57000 |
Mahindra Jeeto के फीचर्स
सबसे पहले बात आती है महिंद्रा कंपनी के इस Mahindra Jeeto Mini Truck के फीचर्स की फीचर्स के तौर पर कंपनी ने इसमें हमें कई एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर्स प्रदान किए हैं जैसे की मैनुअल स्टीयरिंग, ड्रम ब्रेक्स, फ्रंट में मैकफर्सन स्ट्रट विद कॉइल स्प्रिंग, रियर में सेमी-ट्रेलिंग आर्म, ड्राइवर इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, पार्किंग ब्रेक जैसे और भी कई सारे फीचर्स आपको Mahindra Jeeto Mini Truck में देखने को मिल जाएंगे जो कि इसके सफर को आसान बना देते हैं और सामान को लाने और ले जाने में काफी ज्यादा सहायता प्रदान करते हैं।

Mahindra Jeeto का इंजन और माइलेज
यूनिक प्रकार के फीचर्स के बाद अब बात आती है Mahindra Jeeto Mini Truck में मिलने वाले पावरफुल इंजन और बेहतरीन माइलेज की कंपनी ने इसको और भी ज्यादा पावरफुल बनने के लिए इसमें हमें 670 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, वाटर-कूल्ड BS-6 डीजल इंजन प्रदान किया है जो की 23.1 bhp की पावर और 48 Nm के टॉर्क को जनरेट करने की क्षमता रखता है। इस दमदार इंजन के साथ इस मिनी ट्रक के माइलेज की बात करें तो यह 21.2 किलोमीटर प्रति लीटर से 32 किलोमीटर प्रति लीटर का बेहतरीन माइलेज प्रदान करता है।
कीमत और फाइनेंस प्लान
बेहतरीन परफॉर्मेंस देने वाले Mahindra Jeeto Mini Truck के पावरफुल इंजन और बेहतरीन फीचर्स के बारे में जाने के बाद अब हम आपको इसके डाउन पेमेंट और कीमत के बारे में बता देते हैं। इसकी कीमत की बात करी जाए तो उसकी शुरुआती एक्स शोरूम की कीमत आपको 4.79 लाख रूपए देखने को मिल जाएगी वही इसके फाइनेंस प्लान की बात करें तो आप इस मिनी ट्रक को 57000 रूपए के डाउन पेमेंट में भी खरीद सकते हैं, जिसके बाद आपको 10.5% ब्याज दर से 60 महीने तक हर महीने 10952 रुपए की मंथली किस्त को जमा करना पड़ेगा।
यहाँ भी पढ़ें-
- अगर कम कीमत में दमदार परफॉरमेंस चाहते हो तो अभी लाये 126 km की रेंज, 90 kmph की स्पीड देने वाला Ather 450X Electric Scooter
- एक लीटर पैट्रोल में 63 Km का माइलेज, 109.15 CC का इंजन जैसे धासु परफॉरमेंस में लाये Hero Passion Pro Bike वो भी सिर्फ ₹9,000 में
- खास कम वजट वाले लोगों के लिए आ गई 109.7 CC का इंजन, 70 kmpl का माइलेज देने वाली TVS Star City Plus Bike
- 1498 CC का इंजन, 27.1 kmpl का माइलेज देने वाली Honda City Hybrid eHEV Car को लाये सिर्फ ₹3,31,956 में