दोस्तों अगर आप भी उन लोगों में से एक है जो कम बजट होने के कारण कार को नहीं खरीद पा रहे हैं तो उनके लिए यह लेख काफी फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि इस लेख में हम आपको Skoda Slavia Car के बारे में विस्तार से बताने वाले है। इस कार में आपको काफी पावरफुल इंजन और बेहतरीन माइलेज के साथ यूनिक प्रकार के फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।
इसके अलावा कंपनी ने इस कार की कीमत को भी काफी कम रखा है ताकि कम बजट वाले लोग भी इस कार को आसानी से खरीद सके तो अगर आप भी आज के समय में कोई कार को खरीदना चाहते हैं तो यह कार के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है चलिए हम आपको इस कार की सभी जानकारी के बारे में विस्तार से बता देते हैं।
Skoda Slavia Car Specification:-
Skoda Slavia Car | Specification |
---|---|
Engine Capacity | 999 cc – 1498 cc |
Fuel Tank Capacity | 45 liters |
Max Power | 114 – 147.51 bhp |
Max Torque | 178 Nm – 250 Nm |
Seat Height | 1507 mm |
Mileage | 18.73 – 20.32 kmpl |
Top Speed | 186 – 202 km/h |
Price (Ex-Showroom) | ₹10.49Lakh |
Price (On-Road) | ₹12,13,056 |
Down Payment | ₹1,21,000 |
Skoda Slavia के फीचर्स
सबसे पहले बात आती है Skoda Slavia Car में मिलने वाले फीचर्स की, फीचर्स की बात करी जाए तो कंपनी ने इस कार में हमें कई यूनिक और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी की फीचर्स प्रदान किये हैं जैसे की 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto, सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, क्रूज कंट्रोल, कीलेस एंट्री और पुश-बटन स्टार्ट, 521 लीटर का बूट स्पेस, 179mm का ग्राउंड क्लीयरेंस, 16-इंच के अलॉय व्हील्स CarWale, एलईडी हेडलैंप और टेललैंप जैसे और भी बहुत सारे फीचर्स आपको इस कार में देखने को मिल जाएंगे जो कि इसके सफर को काफी ज्यादा आसान बना देते हैं।

Skoda Slavia का इंजन और माइलेज
Skoda Slavia Car के इंजन और माइलेज की बात करी जाए तो कंपनी ने इस कार को और भी बेहतरीन बनाने के लिए इसमें हमें काफी दमदार से दो इंजन विकल्प प्रदान किये हैं जिसमे 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है और दूसरा 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है। इसके अलावा इसमें 1.0-लीटर इंजन 114 bhp की पावर और 178 Nm का टॉर्क पैदा करता है, वही 1.5-लीटर इंजन 148 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखता है इस पावरफुल इंजन के साथ इस कार के माइलेज पर बात करें तो यह कार 18.73 से 20.32 किमी प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करती है।
कीमत और फाइनेंस प्लान
हमने आपको Skoda Slavia Car के फीचर्स और इंजन के बारे में विस्तार से बताया है अब बात आती है इस कार की कीमत और फाइनेंस प्लान की इस कार की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती एक्स शोरूम की कीमत आपको 10.49 लाख रुपए देखने को मिल जाएगी वहीं इसके फाइनेंस प्लान की बात करी जाए तो आप इस कार को 1,21,000 रुपए के डाउन पेमेंट में भी खरीद सकते हैं जिसके बाद आपको 9.8 % ब्याज दर से 4 साल तक हर महीने 27593 रूपए की किस्त को जमा करना पड़ेगा।
यहाँ भी पढ़ें-
- मार्केट में आई CNG से चलने वाली Bajaj Freedom Bike 125CC का इंजन, 330Km का माइलेज के साथ ₹5,487 में
- 648 CC के इंजन, 23 kmpl का माइलेज देने वाली Royal Enfield Interceptor 650 Bike मिल रही है सिर्फ ₹17,910 में
- कम वजट में दमदार परफॉरमेंस 156 CC का इंजन, 40 kmpl का माइलेज दे रहा है Hero Xoom 160 Scooter
- खास कम वजट वाले लोगों के लिए आ गई 1497 CC के इंजन, 23.23 kmpl का माइलेज देने वाली Tata Nexon Car