दोस्तों अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं जो आज के समय में कोई कार को खरीदने की तलाश कर रहे हैं लेकिन गाड़ियों के बारे में जानकारी न होने के कारण आपके समझ में नहीं आ रहा है कि कौन सी कार को खरीदा जाए जो की हमारे लिए बेहतर हो तो आज का यह लेख आपकी इस परेशानी को दूर कर देगा क्योंकि आज के इस लेख में हम आपके लिए Citroen Basalt Car को लेकर आ गए हैं।
जो कि आपको कई यूनिक प्रकार के फीचर्स और पावरफुल इंजन के साथ धांसू लुक प्रदान करेगी। इसके अलावा आप इस कार को 94,000 रुपए में अपने घर ला सकते हैं तो चलिए अब हम आपको इस कार की सभी जानकारी के बारे में विस्तार से बता देते हैं ताकि आपको इस कार को खरीदते समय कोई भी परेशानी ना हो।
Citroen Basalt Car Specification:-
Citroen Basalt Car | Specification |
---|---|
Engine Capacity | 1199 cc |
Fuel Tank Capacity | 45 liters |
Max Power | 80 – 109 bhp |
Max Torque | 115 Nm – 205 Nm |
Seat Height | 1593 mm |
Mileage | 18 – 19.5 kmpl |
Top Speed | 190 km/h |
Price (Ex-Showroom) | ₹8.32 Lakh |
Price (On-Road) | ₹9,37,614 |
Down Payment | ₹94,000 |
Citroen Basalt के फीचर्स
Citroen Basalt Car में मिलने वाले फीचर्स की बात करी जाए तो कंपनी ने इस कार में हमें कई एडवांस और यूनिक टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स प्रदान किये हैं जैसे की 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस एप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो, 6 एयरबैग, 26cm सिट्रोन कनेक्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम, माई सिट्रोन कनेक्ट 2.0, रिमोट इंजन स्टार्ट, जियो-फेंसिंग जैसे और भी कई सारे फीचर्स आपको इस कार में देखने को मिल जाएंगे जो की इसे चलाने में काफी सहायता प्रदान करते हैं और सफर को आसान बना देते हैं।

Citroen Basalt का इंजन और माइलेज
Citroen Basalt Car में मिलने वाले इंजन और माइलेज की बात करी जाए तो कंपनी ने इस कार की परफॉर्मेंस को और भी अधिक बढ़ाने के लिए इसमें हमें काफी पावरफुल इंजन प्रदान किया है। इस कार में आपको 1199 cc का 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन देखने को मिल जायेगा जो की 80 से 109 bhp की पावर और 115 Nm से 205 Nm का टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखता है। इस पावरफुल इंजन के साथ इसके माइलेज की बात करे तो यह कार 19.5 किलोमीटर प्रति लीटर का बेहतरीन माइलेज प्रदान करती है।
Citroen Basalt की कीमत
बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करने वाली Citroen Basalt Car के इंजन और फीचर्स के बारे में जाने के बाद अब हम आपको इसकी कीमत और डाउन पेमेंट के बारे में बता देते हैं। इस कार की कीमत की बात करी जाए तो इसकी शुरुआती एक्स शोरूम की कीमत आपको 8.32 लाख रुपए देखने को मिल जाएगी वहीं इसके फाइनेंस प्लान की बात करें तो आप इस कार को 94,000 रुपए में भी अपने घर ला सकते हैं जिसके बाद आपको 9.8% ब्याज दर से 4 साल तक हर महीने 21315 की मंथली क़िस्त को जमा करना पड़ेगा।
यहाँ भी पढ़ें-
- गरीबों का कार खरीदने का सपना अब होगा पूरा सिर्फ ₹1,21,000 में लाये 1498 CC का इंजन देने वाली Skoda Slavia Car
- मार्केट में आई CNG से चलने वाली Bajaj Freedom Bike 125CC का इंजन, 330Km का माइलेज के साथ ₹5,487 में
- 648 CC के इंजन, 23 kmpl का माइलेज देने वाली Royal Enfield Interceptor 650 Bike मिल रही है सिर्फ ₹17,910 में
- कम वजट में दमदार परफॉरमेंस 156 CC का इंजन, 40 kmpl का माइलेज दे रहा है Hero Xoom 160 Scooter