दोस्तों अगर आप भी उन लोगों में से एक है जो आज के समय में अपने घर के खर्चे को चलाने के लिए कोई ऐसे वाहन को खरीदने की तलाश कर रहे हैं जिससे वह उस वाहन को चला करअपनी कमाई करने के जरिए को आसान बना सके, तो आप इस हमारे लेख में अंत तक बने रहिए जिसमें हम आपको Piaggio Ape Xtra Classic के बारे में विस्तार से बताएंगे।
कंपनी ने इस गाड़ी की परफॉर्मेंस को देखते हुए इसकी कीमत को काफी कम रखा है ताकि कम बजट वाले लोग भी इस आसानी से खरीद सके। तो अगर आप भी इस गाड़ी को खरीदना चाहते हैं तो चलिए हम आपको इसकी सभी जानकारी के बारे में बता देते हैं।
Piaggio Ape Xtra Classic Specification:-
Piaggio Ape Xtra Classic | Specification |
---|---|
Engine Capacity | 435 cc |
Fuel Tank Capacity | 10.5 liters |
Max Power | 7.64 hp |
Max Torque | 19 Nm |
Seat Height | 1770 mm |
Mileage | 29.4 kmpl |
Top Speed | 45 km/h |
Price (Ex-Showroom) | ₹2.45 Lakh |
Down Payment | ₹25,000 |
Piaggio Ape Xtra Classic के फीचर्स
सबसे पहले हम आपको Piaggio Ape Xtra Classic के फीचर्स के बारे में बता देते हैं फीचर्स की बात करी जाए तो कंपनी ने इसमें हमें कई यूनिक और एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर्स प्रदान किए हैं जैसे की मल्टी डिस्क वेट टाइप क्लच, एयर कूल्ड इंजन, डीजल ईंधन प्रकार, चेसिस टाइप: चेसिस विथ केबिन, पुली असिस्ट जैसे और भी कई सारे फीचर्स आपको इस गाड़ी में देखने को मिल जाएंगे जो कि इसे चलाने में काफी ज्यादा सहायता प्रदान करते हैं और इसकी परफॉर्मेंस को और भी अधिक बढ़ा देते हैं।

Piaggio Ape Xtra Classic का इंजन और माइलेज
बेहतरीन फीचर्स के बारे में जानने के बाद अब हम आपको Piaggio Ape Xtra Classic के इंजन और माइलेज के बारे में बता देते हैं कंपनी ने इस गाड़ी को और भी ज्यादा पावरफुल बनने के लिए इसमें हमें 435 सीसी का डीजल इंजन प्रदान किया है यह इंजन 7.64 एचपी की पावर और 19 एनएम का टॉर्क को बहुत ही आसानी से जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके अलावा इसके माइलेज की बात करी जाये तो यह 29.4 किलोमीटर प्रति लीटर का काफी बेहतरीन माइलेज प्रदान करती है।
कीमत और फाइनेंस प्लान
बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करने वाले Piaggio Ape Xtra Classic के इंजन और फीचर्स के बारे में जाने के बाद अब हम आपको इसकी कीमत और फाइनेंस प्लान के बारे में बता देते हैं। सबसे पहले इस गाड़ी की कीमत की बात करी जाए तो इसकी शुरुआती एक्स शोरूम की कीमत आपको 2.45 लाख रुपए देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा इसके फाइनेंस प्लान की बात करें तो आप इस गाड़ी को 25,000 रुपए के डाउन पेमेंट में अपने घर ला सकते हैं जिसके बाद आपको 10.5% ब्याज दर से 60 महीने तक हर महीने 4729 की मंथली किस्त को जमा करना पड़ेगा।
यहाँ भी पढ़ें-
- जवान युवाओं के लिए खुशखबरी सिर्फ ₹17,407 में लाये 398.63CC का इंजन, 26kmpl का माइलेज देने वाली KTM 390 Duke Bike
- कीमत भी कम और परफॉरमेंस भी अधिक चाहते हो तो अभी ख़रीदे 225.9 CC के इंजन, 42 kmpl के माइलेज वाली TVS Ronin Bike
- सिर्फ ₹ 5,973 के डाउन पेमेंट में ले जाए 123 km की रेंज, 80 kmph की स्पीड वाले Ather Rizta Electric Scooter
- गरीबो की कमाई का सहारा सिर्फ ₹82,000 के डाउन पेमेंट में लाये 145 Km की रेंज देने वाले Mahindra Zeo Pickup को