दोस्तों अगर आप भी आज के समय में कोई बेहतरीन सी बाइक को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं लेकिन आपके समझ में नहीं आ रहा है कि कौन सी बाइक को खरीदा जाए जो कि हमारे लिए बेहतर हो तो आज के इस लेख में हम आपके लिए Hero Xtreme 160R 4V Bike को लेकर आ गए हैं जिसको आप सिर्फ 8339 रूपए देकर अपने घर ला सकते हैं।
इसके अलावा आपको इस बाइक में काफी पावरफुल इंजन और बेहतरीन माइलेज के साथ धांसू लुक देखने को मिल जाएगा, जो कि इस बाइक को और भी ज्यादा बेहतरीन बना देता है। तो अगर आप भी हीरो कंपनी की इस दमदार बाइक को खरीदना चाहते हैं तो चलिए हम आपको इसकी सभी जानकारी के बारे में विस्तार से बता देते हैं।
Hero Xtreme 160R 4V BikeSpecification:-
Hero Xtreme 160R 4V Bike | Specification |
---|---|
Engine Capacity | 163.2 cc |
Fuel Tank Capacity | 12 liters |
Max Power | 16.6 bhp @ 8500 rpm |
Max Torque | 14.6 Nm @ 6500 rpm |
Seat Height | 795 mm |
Mileage | 45 kmpl |
Top Speed | 115 km/h |
Price (Ex-Showroom) | ₹1,40,600 |
Price (On-Road) | ₹1,66,798 |
Down Payment | ₹8,339 |
Hero Xtreme 160R 4V के फीचर्स
सबसे पहले हम आपको हीरो कंपनी की Hero Xtreme 160R 4V Bike में मिलने वाले फीचर्स के बारे में जानकारी दे देते हैं। इस बाइक में मिलने वाले फीचर्स की बात करी जाए तो इसमें आपको कई यूनिक प्रकार के फीचर्स देखने को मिल जाएंगे जैसे की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन, कॉल और एसएमएस अलर्ट, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, एलईडी टर्न इंडिकेटर्स, और साइड स्टैंड इंडिकेटर जैसे और भी कई फीचर्स आपको इस बाइक में देखने को मिल जाएंगे जो कि इस बाइक को चलाने में काफी ज्यादा सहायता प्रदान करते हैं और ड्राइविंग में एक अलग ही मजा देते हैं।

Hero Xtreme 160R 4V का इंजन और माइलेज
फीचर्स के बाद अब बात आती है Hero Xtreme 160R 4V Bike के दमदार इंजन और बेहतरीन माइलेज की, इंजन की बात करी जाए तो कंपनी ने इस बाइक को और भी ज्यादा पावरफुल बनने के लिए इसमें हमें 163.2 cc का 4-वाल्व, एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन प्रदान किया है जो की 16.9 पीएस की पावर और 14.6 एनएम का टॉर्क को बहुत ही आसानी से जनरेट करने की क्षमता रखता है, वही इस बाइक के माइलेज की बात करी जाए तो यह बाइक 45 किलोमीटर प्रति लीटर का बेहतरीन माइलेज प्रदान करती है।
Hero Xtreme 160R 4V की कीमत
बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करने वाली Hero Xtreme 160R 4V Bike के फीचर्स और इंजन माइलेज के बारे में जानने के बाद अब हम आपको इस बाइक की कीमत के बारे में बता देते हैं। इस बाइक की कीमत की बात करी जाए तो इसकी शुरुआती एक्स शोरूम की कीमत 1,40,600 रुपए है, लेकिन अगर आपके पास इतने रुपए नहीं है तो आप इस बाइक को सिर्फ 8339 रुपए देकर भी खरीद सकते हैं जिसके बाद में आपको 10% ब्याज दर से 3 साल तक हर महीने 5722 रूपए की मंथली EMI किस्त को जमा करना पड़ेगा।
यहाँ भी पढ़ें-
- अब मात्र ₹29,07,000 में लाये 4395 CC के इंजन, 13.16 kmpl का माइलेज और बेहतरीन फीचर्स देने वाली Range Rover Car को
- 2487 CC का दमदार इंजन, 200 kmph की स्पीड देने वाली Lexus NX Car को लाये सिर्फ ₹7,84,000 में
- सिंगल चार्ज में 650 km की रेंज, 82.56 kWh की पावरफुल बैटरी और लग्जरी जैसे फीचर्स के साथ लाये BYD Seal Car वो भी सिर्फ ₹4,30,000 में
- मात्र ₹ 3,670 में लाये 109.7 CC के दमदार इंजन और 62 kmpl का माइलेज देने वाली TVS Radeon Bike