दोस्तों आज के समय में इलेक्ट्रिक वाहनों का काफी ज्यादा दौड़ चल रहा है जिसके चलते ज्यादातर लोग इलेक्ट्रिक वाहनों को ही खरीद रहे हैं तो ऐसे में अगर आप कोई सवारी वाले ऑटो को खरीदना चाहते हैं, लेकिन आपके समझ में नहीं आ रहा है कि कौन से ऑटो को खरीदा जाए जो कि हमारे लिए बेहतर हो, तो आप महिंद्रा कंपनी के Mahindra Treo Auto को खरीद सकते हैं जिसमें आपको काफी पावरफुल बैटरी और लंबी रेंज देखने को मिल जाएगी।
इसके अलावा कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक ऑटो में हमें कई यूनिक प्रकार के फीचर्स भी प्रदान किये हैं और इसकी खास बात की कंपनी ने इस ऑटो की कीमत को भी काफी कम रखा है जिससे कम बजट वाले लोग भी इसे आसानी से खरीद सकते हैं। तो चलिए हम आपको इसकी सभी जानकारी के बारे में विस्तार से बता देते हैं।
Mahindra Treo Auto Specification:-
Mahindra Treo Auto | Specification |
---|---|
Battery Capacity | 45V |
Battery Charging Time | 3 – 4 hrs |
Max Power | 1.47 kW |
Range | 139 -170Km |
Top Speed | 55 km/h |
Price (Ex-Showroom) | ₹2.80 Lakh |
Price (On-Road) | ₹3.23 Lakh |
Down Payment | ₹28000 |
Mahindra Treo Auto के फीचर्स
Mahindra Treo Auto में मिलें वाले फीचर्स की बात करी जाये तो जैसे की आपको पता है कि महिंद्रा कंपनी अपनी हर गाड़ी में हमें काफी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर्स प्रदान करती है। इसी को देखते हुए कंपनी ने इस ऑटो में भी हमें कई यूनीक फीचर्स प्रदान किये हैं जैसे की विंडस्क्रीन और वाइपिंग सिस्टम, स्पेयर व्हील, लो, मीडियम और हाई स्पीड के लिए तीन अलग-अलग ड्राइविंग मोड, लॉकेबल ग्लवबॉक्स, ग्रैब हैंडल्स, 12 वोल्ट सॉकेट, हज़ार्ड इंडिकेटर, 12° की ग्रेडेबिलिटी और आईपी67 रेटेड मोटर जैसे और भी कई सारे फीचर्स आपको इस ऑटो में देखने को मिल जाएंगे जो कि इसके सफर को आरामदायक बना देते हैं।

Mahindra Treo Auto की बैटरी और रेंज
Mahindra Treo Auto में मिलने वाली बैटरी और रेंज की बात करी जाए तो कंपनी ने इस ऑटो की परफॉर्मेंस को और भी अधिक बढ़ाने के लिए इसमें हमें काफी पावरफुल सी 45 वोल्ट की लिथियम आयन की बैटरी प्रदान की है, यह पावरफुल बैटरी फुल चार्ज होने में 3 से 4 घंटे का समय लेती है और एक बार फुल चार्ज हो जाने के बाद 139 से 170 किलोमीटर की काफी लंबी रेंज प्रदान करती है। इसके अलावा यह ऑटो 55 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से चलने में सक्षम रहता है।
कीमत और फाइनेंस प्लान
अब बात आती है इस ऑटो की कीमत और फाइनेंस प्लान की बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करने वाले महिंद्रा के इस ऑटो की कीमत की बात करी जाए तो इसकी शुरुआती एक्स शोरूम की कीमत आपको 2.80 लाख रुपए देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा अगर आप इसे फाइनेंस पर खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ₹28000 का डाउन पेमेंट करना होगा जिसके बाद आपको 10.5% ब्याज दर से 60 महीने तक हर महीने ₹5416 रुपए की मंथली किस्त को जमा करना पड़ेगा।
यहाँ भी पढ़ें-
- लो भाई अब सिर्फ ₹1,25,000 में लाये सकते है 2523 CC का इंजन और 16 kmpl का माइलेज देने वाले Mahindra Bolero Camper Pickup को
- अब सिर्फ ₹27,000 के डाउन पेमेंट में ले आये कमाई करने के लिए 199.26 CC के इंजन, 27.7 kmpl के माइलेज वाले TVS King Deluxe Auto को
- आ गई रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने और उससे कम कीमत में 334 CC के इंजन, 30 kmpl के माइलेज के साथ Jawa 42 Bobber Bike
- मार्केट में बहुत जल्द तबाही मचाने के लिए आ रही है 689CC के इंजन, 17 kmpl के माइलेज के साथ Yamaha MT-07 Bike