दोस्तों आपने आज के समय में टाटा की गाड़ियों के बारे में काफी ज्यादा सुना होगा जो कि अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस और धांसू लुक के चलते मार्केट में काफी ज्यादा खरीदी जाती है, लेकिन क्या आपको पता है कि टाटा कंपनी ने हाल ही में अपनी Tata Manza Car को लांच कर दिया है जिसकी कीमत को काफी कम रखा है जिससे कम बजट वाले लोग भी इसे आसानी से खरीद सकते हैं।
इसके अलावा आपको इस कार में काफी पावरफुल इंजन, यूनिक और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के फीचर्स देखने को मिल जाएंगे, तो अगर आप भी आज के समय में कोई बेहतरीन सी कार को खरीदना चाहते हैं तो टाटा कंपनी की यह कार आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है चलिए हम आपको इसकी सभी जानकारी के बारे में बता देते हैं।
Tata Manza Car Specification:-
Tata Manza Car | Specification |
---|---|
Engine Capacity | 1248 cc – 1368 cc |
Fuel Tank Capacity | 44 liters |
Max Power | 88.76 – 88.8 bhp |
Max Torque | 200 Nm @ 1750-3000 rpm – 200 Nm |
Seat Height | 1550 mm |
Mileage | 13.07 – 21.12 kmpl |
Top Speed | 160-168 km/h |
Price (Ex-Showroom) | ₹5.38 Lakh |
Price (On-Road) | ₹8.80 Lakh |
Down Payment | ₹90,000 |
Tata Manza के फीचर्स
सबसे पहले हम आपको टाटा कंपनी की इस बेहतरीन कार में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बता देते हैं, टाटा कंपनी ने इस कार में हमें कहीं एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर्स प्रदान किये हैं जैसे की आरामदायक सीटें, एडजस्टेबल स्टीयरिंग, अच्छी तरह से स्थापित ऑडियो सिस्टम, यूएसबी, स्वेप्ट-बैक हेडलाइट्स, क्रोम स्लैट्स के साथ ग्रिल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर जैसे और भी कई सारे फीचर्स आपको इस कार में देखने को मिल जाएंगे जो कि इसके सफर को काफी ज्यादा आरामदायक बना देते हैं।

Tata Manza का इंजन और माइलेज
Tata Manza Car में मिलने वाले इंजन और माइलेज की बात करी जाए तो कंपनी ने इस कार में हमें बेहतरीन फीचर्स के साथ काफी पावरफुल से दो इंजन भी प्रदान किये है जो की 1248 cc और 1368 cc के 4 सिलेंडर इनलाइन, 4 वॉल्व/सिलेंडर डीजल और पेट्रोल इंजन है। यह दमदार इंजन 4000 rpm पर 90 bhp की पॉवर और 1750 rpm पर 200 Nm के टॉर्क को जनरेट करने की क्षमता रखते है। इसके अलावा इस कार के माइलेज की बात करी जाए तो यह कार 13.7 से 21.12 किलोमीटर प्रति लीटर का काफी बेहतरीन माइलेज प्रदान करती है।
Tata Manza की कीमत
हमने आपको Tata Manza Car के फीचर्स और इंजन के बारे में काफी विस्तार से बता दिया है अब हम आपको इस कार की कीमत और डाउन पेमेंट के बारे में बता देते हैं। इस कार की कीमत की बात करी जाए तो इसकी शुरुआती एक्स शोरूम की कीमत आपको 5.38 लाख रुपए देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा अगर आप इस कार को फाइनेंस पर खरीदना चाहते हैं। तो उसके लिए आपको 90,000 रुपए का डाउन पेमेंट करना होगा जिसके बाद आपको 9.8% ब्याज दर से 4 साल तक हर महीने 20468 रूपए की मंथली क़िस्त को जमा करना पड़ेगा।
यहाँ भी पढ़ें-
- 1498 CC का इंजन और 13.7 Kmpl का माइलेज देने वाली Nissan X-Trail Car को लाये सिर्फ ₹5,74,000 में
- अब मात्र ₹4,754 में लाये 94 km की रेंज और 69 kmph की टॉप स्पीड वाला VIDA V2 Electric Scooter
- कम कीमत में धांसू परफॉरमेंस सिर्फ ₹11,851 में लाये 440 CC का इंजन, 32 kmpl का माइलेज देने वाली Hero Mavrick 440 Bike
- अब मात्र ₹10,484 में लाये KTM जैसे लुक और 210 CC का इंजन, 35 kmpl का माइलेज देने वाली Hero Karizma XMR Bike को