आज की इस बेरोजगारी के चलते अगर आप भी कोई ऐसी गाड़ी की तलाश कर रहे हैं जिससे आप पैसे कमा सके तो आपके लिए Tata Winger Platinum Van काफी बेहतरीन साबित हो सकती है। यह एक ऐसी गाड़ी है जिसमें कहीं आप एक साथ कई सारे लोगों को बैठा कर एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकते हैं, जिसके लिए आप लोगों से पैसे भी ले सकते हैं।
इसके अलावा आपको इस गाड़ी में काफी पावरफुल इंजन और बेहतरीन माइलेज के साथ यूनीक फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे। तो अगर आप भी टाटा की इस कार को खरीदना चाहते हैं तो चलिए हम आपको इस कार की सभी जानकारी के बारे में विस्तार से बता देते हैं।
Tata Winger Platinum Van Specification:-
Tata Winger Platinum Van | Specification |
---|---|
Engine Capacity | 1948 cc |
Fuel Tank Capacity | 60 liters |
Max Power | 90bhp @ 4300rpm |
Max Torque | 190Nm @ 2000-3000rpm |
Seat Height | 2050 mm |
Mileage | 10.71 kmpl |
Top Speed | 100 km/h |
Price (Ex-Showroom) | ₹7.90 Lakh |
Tata Winger Platinum Van के फीचर्स
सबसे पहले बात आती है टाटा कंपनी की इस गाड़ी में मिलने वाले फीचर्स की, फीचर्स की बात करी जाए तो जैसे कि आपको पता है कि टाटा कंपनी की गाड़ियां अपनी बेहतरीन फीचर्स के चलते ही मार्केट में काफी ज्यादा खरीदी जाती हैं। इसी को देखते हुए कंपनी ने इस गाड़ी में भी हमें फ्रंट में कॉइल स्प्रिंग के साथ मैकफर्सन स्ट्रट, रियर में डबल पैराबॉलिक लीफ स्प्रिंग, पावर असिस्टेड, रैक और पिनियन स्टीयरिंग, 5.7 मीटर का न्यूनतम टर्निंग रेडियस, फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम जैसे और भी कई सारे फीचर्स प्रदान किये हैं जो कि इस गाड़ी के सफर को काफी ज्यादा आरामदायक बना देते हैं।

Tata Winger Platinum का इंजन और माइलेज
Tata Winger Platinum Van में मिलने वाले इंजन और माइलेज की बात करी जाए तो टाटा कंपनी ने इस गाड़ी को और भी ज्यादा पावरफुल बनने के लिए इसमें हमें 1948 cc, 4-सिलेंडर, डीजल इंजन प्रदान किया है यह पावरफुल इंजन 90 bhp की पावर और 190 Nm का टॉर्क को बहुत ही आसानी से उत्पन्न करने की क्षमता रखता है। इस पावरफुल इंजन के साथ इस गाड़ी के माइलेज की बात करें तो यह गाड़ी 7.35 से 10.71 किलोमीटर प्रति लीटर का काफी बेहतरीन माइलेज प्रदान करती है।
कीमत और फाइनेंस प्लान
पावरफुल इंजन और यूनिक प्रकार के फीचर्स के बारे में जानने के बाद अब हम आपको इस गाड़ी की कीमत और फाइनेंस प्लान के बारे में बता देते हैं। सबसे पहले टाटा कंपनी की इस गाड़ी की कीमत की बात करी जाए तो इसकी शुरुआती एक्स शोरूम की कीमत आपको 7.90 लाख रुपए देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा इसके फाइनेंस प्लान की बात करें तो अगर आप 10 लाख रुपए का लोन लेते हैं तो आपको 15% ब्याज दर से 5 साल तक हर महीने 24000 रुपए की मंथली किस्त को जमा करना पड़ेगा।
यहाँ भी पढ़ें-
- रक्षाबंधन ऑफर, अब 2499 CC का इंजन और 16.56 kmpl का माइलेज देने वाले Isuzu S-CAB Pickup को लाये ₹1,70,000 में
- अगर रोड पर मचाना चाहते हो तबाही तो लाये भौकाली लुक और 649 CC का इंजन, 25 Kmpl का माइलेज देने वाली Honda CB650R Bike
- इस रक्षाबंधन के मौके पर अपनी बहनों को दे ₹4,700 में 110.9CC का इंजन, 50 kmpl का माइलेज देने वाला Hero Pleasure + Xtec Scooter
- अब मात्र ₹ 8,589 देकर अपने घर लाये 220 CC का इंजन, 40 kmpl का माइलेज देने वाली Bajaj Avenger Street 220 Bike