दोस्तों अगर आप भी उन लोगों में से एक है जो आज के समय में कोई कार को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं लेकिन गाड़ियों के बारे में जानकारी न होने के कारण आपके समझ में नहीं आ रहा है कि कौन सी कार को खरीदा जाए जो कि हमारे लिए बेहतर हो तो आज इस लेख में हम आपके लिए Tata Sumo Car को लेकर आ गए हैं जिसको आप रक्षाबंधन के इस शुभ अवसर पर मात्र 79339 रुपए में खरीद सकते हैं।
इसके अलावा आपको इस कार में काफी पावरफुल इंजन और बेहतरीन माइलेज के साथ यूनिक प्रकार के फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे, तो अगर आप इस बेहतरीन कार को खरीदना चाहते हैं, तो हमारे इस लेख में अंत तक बने रहिये, जिसमे हम आपको इस कार की सभी जानकारी के बारे में काफी विस्तार से बताने वाले हैं।
Tata Sumo Car Specification:-
Tata Sumo Car | Specification |
---|---|
Engine Capacity | 2956 cc |
Fuel Tank Capacity | 15.4 liters |
Max Power | 68.4 – 83.83 bhp |
Max Torque | 223 – 250 Nm |
Seat Height | 1904 mm |
Mileage | 14.7 – 15.3 kmpl |
Top Speed | 125 km/h |
Price (Ex-Showroom) | ₹5.81 lakh |
Price (On-Road) | ₹8.97 Lakh |
Down Payment | ₹79339 |
Tata Sumo के फीचर्स
सबसे पहले हम आपको टाटा कंपनी की इस कार में मिलने वाले सभी बेहतरीन फीचर्स के बारे में बता देते हैं, कंपनी में इस कार में हमें कई यूनिक टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स प्रदान किये हैं जैसे की 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, एडस, एबीडी, सीएनजी/हाइब्रिड वेरिएंट, 15 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6 एयरबैग, पावर स्टीयरिंग, एसी, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, की-लेस एंट्री, यूएसबी सपोर्ट, और ब्लूटूथ सपोर्ट जैसे और भी कई सारे फीचर्स आपको इस कार में देखने को मिल जाएंगे।

Tata Sumo का इंजन और माइलेज
Tata Sumo Car में मिलने वाले इंजन और माइलेज की बात करें तो कंपनी ने इस कार को और भी ज्यादा दमदार बनाने के लिए इसमें हमें 2956 सीसी डीजल इंजन प्रदान किया है यह पावरफुल इंजन 3000 rpm पर 84 bhp की पॉवर और 1000-2000 rpm पर 250 Nm के टॉर्क को जनरेट करने की क्षमता रखता है। इस पावरफुल इंजन के साथ इस कार में मिलने वाले माइलेज की बात करी जाए तो यह कार 14.7 से 15.3 किलोमीटर प्रति लीटर का बेहतरीन माइलेज प्रदान करती है।
Tata Sumo Car की कीमत
हमने आपको Tata Sumo Car के फीचर्स और इंजन माइलेज के बारे में काफी विस्तार से बता दिया है अब बात आती है इस कार की कीमत और फाइनेंस प्लान की, सबसे पहले इस कार की कीमत की बात करी जाए तो इसकी शुरुआती एक्स शोरूम की कीमत आपको 5.81 लाख रुपए देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा अगर आप इस कार को फाइनेंस पर खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 79339 रूपए का डाउन पेमेंट करना होगा, जिसके बाद में आपको 10% ब्याज दर से 60 महीने तक हर महीने 15171 रुपए की मंथली किस्त को जमा करना पड़ेगा।
यहाँ भी पढ़ें-
- अब मात्र ₹ 8,076 में लाये 177.4 CC का इंजन और 41 kmpl का माइलेज देने वाली TVS Apache RTR 180 Bike को
- आ गया यामाहा कंपनी का एक और प्रीमियम स्कूटर मात्र ₹5,085 में लाये 125 CC का इंजन, 49 kmpl का माइलेज देने वाला Yamaha Ray ZR 125 Scooter
- Offer, Offer अब मात्र ₹4,414 में लाये 115.45 CC का इंजन, 70 kmpl का माइलेज देने वाली Bajaj Platina 110 Bike को
- रक्षाबंधन के इस धमाकेदार ऑफर के साथ ले जाये सिर्फ ₹78,000 में 694 CC का इंजन, 21.84 kmpl का माइलेज देने वाली Tata Magic Express Car को