दोस्तों आपने आज के समय में मारुति कंपनी की गाड़ियों का काफी ज्यादा नाम सुना होगा जो कि अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस और पावरफुल इंजन के चलते मार्केट में काफी ज्यादा खरीदी जाती है, लेकिन क्या आपको पता है कि मारुति कंपनी की Maruti Alto Tour H1 Car को आप सिर्फ 54000 रूपए में अपने घर ला सकते हैं।
जिसके साथ में आपको इस कार में कई यूनीक फीचर्स और बेहतरीन माइलेज के देखने को मिल जाएगा, तो अगर आप भी मारुति कंपनी की इस कार को खरीदना चाहते हैं तो चलिए हम आपको इस कार की जानकारी के बारे में बता देते हैं।
Maruti Alto Tour H1 Car Specification:-
Maruti Alto Tour H1 Car | Specification |
---|---|
Engine Capacity | 998 cc |
Fuel Tank Capacity | 27 liters |
Max Power | 55.92 – 67.58 bhp |
Max Torque | 82.1 Nm – 91.1 Nm |
Seat Height | 1520 mm |
Mileage | 24.39 kmpl |
Top Speed | 80 km/h |
Price (Ex-Showroom) | ₹4.97 Lakh |
Price (On-Road) | ₹5.87 Lakh |
Down Payment | ₹54,000 |
Maruti Alto Tour H1 के फीचर्स
सबसे पहले बात आती है मारुति कंपनी की इस कार में मिलने वाले फीचर्स की, तो जैसा कि आपको पता है की मारुति कंपनी अपने बेहतरीन फीचर्स के चलते ही मार्केट में काफी ज्यादा खरीदी जाती है इसी को देखते हुए कंपनी ने इस कार में हमें हीटर के साथ एयर कंडीशनर, पावर स्टीयरिंग, सेंट्रल डोर लॉकिंग, ड्राइवर साइड एयरबैग, ABS, EBD जैसे और भी कई सारे फीचर्स आपको इस कार में देखने को मिल जाएंगे जो कि इसके सफर को काफी ज्यादा आरामदायक बना देते हैं।

Maruti Alto Tour H1 का इंजन और माइलेज
Maruti Alto Tour H1 Car में मिलने वाले इंजन की बात करी जाए तो कंपनी ने इस कार को अन्य कंपनी के मुताबिक और भी ज्यादा पावरफुल बनने के लिए इसमें हमें 998 CC का पेट्रोल और CNG इंजन प्रदान किया है जो की 67.58 bhp की पावर और 91.1 Nm का टॉर्क को जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके अलावा इस कार में मिलने वाले माइलेज की बात करें तो यह कार 24.39 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करती है।
कीमत और डाउन पेमेंट
हमें आपको Maruti Alto Tour H1 Car के यूनिक फीचर्स और पावरफुल इंजन के बारे में काफी विस्तार से बता दिया है अब बात आती है इस कार की कीमत और डाउन पेमेंट की, इस कार की कीमत की बात करी है तो इसकी शुरुआती एक्स शोरूम की कीमत आपको 4.97 लाख रूपए देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा अगर आप इस कार के फाइनेंस पर खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 54000 रूपए का डाउन पेमेंट करना होगा जिसके बाद आपको 9.8% ब्याज दर से 4 साल तक हर महीने 12322 रूपए की मंथली किस्त को जमा करना पड़ेगा।
यहाँ भी पढ़ें-
- 1197 CC का इंजन और 22.89 kmpl का माइलेज और Ai जैसे फीचर्स देने वाली Maruti FRONX Car को लाये सिर्फ ₹85,000 में
- एडवांस टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स, 998 CC का इंजन और 27.5 kmpl का माइलेज देने वाली Kawasaki Ninja H2 SX Bike को लाये सिर्फ ₹1,85,731 में
- इस रक्षाबंधन के मौके पर अपनी बहन को दे सिर्फ ₹5,037 में 124 CC का इंजन, 47 kmpl का माइलेज देने वाले Suzuki Access 125 Scooter
- कम वजट वाले लोगों के लिए खुशखबरी अब सिर्फ ₹8,358 में लाये 199.5 CC का इंजन, 36 kmpl का माइलेज देने वाली Bajaj Pulsar NS200 Bike