दोस्तों अगर आपकी आज के समय में कम कीमत में कोई बेहतरीन सी कार की तलाश कर रहे हैं लेकिन गाड़ियों के बारे में जानकारी न होने के कारण आपके समझ में नहीं आ रहा है कि कौन सी कार को खरीदा जाए जो कि हमारे लिए बेहतर बन सके तो आज का यह लेख आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
जिसमें हम आपको Honda WR-V Car के बारे में बताने वाले है। यह एक ऐसी कार है जिसमें आपको काफी पावरफुल इंजन और यूनिक फीचर्स देखने को मिल जाएंगे अगर आप भी होंडा कंपनी की इस बेहतरीन कार को खरीदना चाहते हैं तो चलिए हम आपको इसकी सभी जानकारी के बारे में विस्तार से बता देते हैं।
Honda WR-V Car Specification:-
Honda WR-V Car | Specification |
---|---|
Engine Capacity | 1199 cc – 1498 cc |
Fuel Tank Capacity | 40 liters |
Max Power | 88.5 – 97.89 bhp |
Max Torque | 110 Nm – 200 Nm |
Seat Height | 1601 mm |
Mileage | 16.5 – 23.7 kmpl |
Top Speed | 176 km/h |
Price (Ex-Showroom) | ₹9.11 Lakh |
Price (On-Road) | ₹12.31 Lakh |
Down Payment | ₹151280 |
Honda WR-V Car के फीचर्स
सबसे पहले हम आपको इस कार में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बता देते है हौंडा कंपनी ने इस कार में हमें कई यूनिकॉर्न और एडवांस टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स प्रदान किये हैं जैसे कि आपको इस कार में डुअल फ्रंट एयरबैग, ABS, EBD, रियर पार्किंग सेंसर, हाई स्पीड अलर्ट और रियर डिफॉगर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी-इंफो डिस्प्ले, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट के साथ कीलेस एंट्री. क्रूज कंट्रोल, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी फॉग लैंप और इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ORVM जैसे और भी कई सारे फीचर्स आपको इस कार में देखने को मिल जाएंगे।

Honda WR-V Car का इंजन और माइलेज
यूनीक फीचर्स के बाद अब बात आती है Honda WR-V Car में मिलने वाले इंजन और माइलेज की, तो कंपनी ने इस कार में पावरफुल दो इंजन विकल्प प्रदान किए हैं जो की 1.2 लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर i-DTEC डीजल इंजन है इसमें पेट्रोल इंजन 1199 सीसी का है, जबकि डीजल इंजन 1498 सीसी का है इसके अलावा यह कार 16.5 से 30.7 किलोमीटर प्रति लीटर का बेहतरीन माइलेज प्रदान करती है।
Honda WR-V Car की कीमत
Honda WR-V Car के फीचर्स और दमदार इंजन के बारे में जानने के बाद अब आपको इस कार की कीमत और फाइनेंस प्लान के बारे में बता देते हैं, सबसे पहले इस कार की कीमत की बात हो जाए तो उसकी शुरुआती एक्स शोरूम की कीमत आपको 9.11 लाख रुपए देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा अगर आपका इतना बजट नहीं है तो आप इस कार को 151280 रूपए में भी अपने घर ला सकते हैं जिसके बाद में आपको 8 % ब्याज दर से 5 साल तक हर महीने 18815 रूपए की मंथली क़िस्त को जमा करना पड़ेगा।
यहाँ भी पढ़ें-
- बुलेट जैसे लुक और दमदार परफॉरमेंस चाहते हो तो अभी लाये 348CC का इंजन, 35kmpl का माइलेज देने वाली Honda Hness CB350 Bike
- गरीबों के लिए खास मौका अब सिर्फ इतने रूपए में लाये 249 CC का इंजन, 44 kmpl का माइलेज देने वाली Bajaj Pulsar N250 Bike को
- लो भाई ! आ गई कम वजट वाले लोगो के लिए 636 CC का इंजन, 21.5 kmpl का माइलेज देने वाली kawasaki Ninja Zx-6r Bike
- पहले से और भी दमदार परफॉरमेंस में लॉन्च हुई 349 CC के इंजन, 35 kmpl का माइलेज देने वाली Royal Enfield Classic 350 Bike को