दोस्तों आपने आज के समय में किआ कंपनी की गाड़ियों की बारे में काफी ज्यादा सुना होगा जो की अपने दमदार इंजन और बेहतरीन माइलेज के चलते लोगों में काफी ज्यादा पसंद की जाती है, तो इसी को देखते हुए अगर आप भी आज के समय में कोई बेहतरीन सी किआ कंपनी की कार को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए Kia Carens Luxury Plus DCT Car काफी बेहतरीन साबित हो सकती है।
क्योंकि इस कार में आपको काफी पावरफुल इंजन और बेहतरीन माइलेज के साथ यूनिक टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स देखने को मिल जाएगी, तो अगर आप भी किआ कंपनी की इस कार को खरीदना चाहते हैं तो चलिए हम आपको इसकी सभी जानकारी के बारे में विस्तार से बता देते हैं।
Kia Carens Luxury Plus DCT Car Specification:-
Kia Carens Luxury Plus DCT Car | Specification |
---|---|
Engine Capacity | 1482 cc |
Fuel Tank Capacity | 45 liters |
Max Power | 158 bhp @ 5500 rpm |
Max Torque | 253 Nm @ 1500-3500 rpm |
Seat Height | 1708 mm |
Mileage | 16.66 kmpl |
Top Speed | 174 km/h |
Price (Ex-Showroom) | ₹22.60 |
Price (On-Road) | ₹22.78 |
Kia Carens Luxury Plus DCT के फीचर्स
सबसे पहले हम आपको किआ कंपनी की Kia Carens Luxury Plus DCT Car में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बता देते हैं, तो जैसे कि आपको पता है कि किया कंपनी की गाड़िया अपने यूनीक फीचर्स के ही चलते लोगों में काफी ज्यादा पसंद की जाती है, इसी को देखते हुए कंपनी ने इस कार में भी हमें कई बेहतरीन फीचर्स प्रदान किये है जैसे की 16 इंच के अलॉय व्हील, 360 डिग्री कैमरा, सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, वायरलेस फोन चार्जिंग, और बोस साउंड सिस्टम जैसे और भी कई सारे फीचर्स आपको इस कार में देखने को मिल जाएंगे जो कि इसके सफर को काफी आरामदायक बना देते हैं।

Kia Carens Luxury Plus DCT का इंजन और माइलेज
यूनीक फीचर्स के बारे में जानने के बाद अब हम आपको Kia Carens Luxury Plus DCT Car में मिलने वाले इंजन और माइलेज के बारे में बता देते हैं। किआ की इस कार में हमें काफी पावरफुल सा 1482 cc का 4 Cylinders Inline, 4 Valves/Cylinder, DOHC प्रदान किया है जो की 158 bhp की पॉवर और 253 Nm के टॉर्क को जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके अलावा इस कार के माइलेज की बात करीजाए तो यह कार 16.66 किलोमीटर प्रति लीटर का बेहतरीन माइलेज प्रदान करती है।
कीमत और फाइनेंस प्लान
यूनीक फीचर्स और पावरफुल इंजन के बारे में जाने के बाद अब हम आपको Kia Carens Luxury Plus DCT Car की कीमत और फाइनेंस प्लान के बारे में बता देते हैं। इस कार की कीमत की बात करी जाए तो इसकी एक्स शोरूम की कीमत आपको 22.78 लाख रूपए देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा आप इस कार को 15% डाउन पेमेंट पर भी खरीद सकते है जिसके बाद आपको 7 साल तक हर महीने 27,090 रूपए की मथली ईएमआई क़िस्त को जमा करना पड़ेगा।
यहाँ भी पढ़ें-
- अब मात्र ₹1,51,280 में लाये 1498 CC का दमदार इंजन और 23.7 kmpl का माइलेज देने वाली Honda WR-V Car को
- बुलेट जैसे लुक और दमदार परफॉरमेंस चाहते हो तो अभी लाये 348CC का इंजन, 35kmpl का माइलेज देने वाली Honda Hness CB350 Bike
- गरीबों के लिए खास मौका अब सिर्फ इतने रूपए में लाये 249 CC का इंजन, 44 kmpl का माइलेज देने वाली Bajaj Pulsar N250 Bike को
- लो भाई ! आ गई कम वजट वाले लोगो के लिए 636 CC का इंजन, 21.5 kmpl का माइलेज देने वाली kawasaki Ninja Zx-6r Bike