दोस्तों आपने आज के समय में टाटा कंपनी की Nexon कार के बारे में काफी ज्यादा सुना होगा जो कि अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस के चलते लोगों में काफी ज्यादा पसंद की जाती है लेकिन क्या आपको पता है कि कंपनी ने हाल ही में Tata Nexon EV Car को लांच कर दिया है जिसमें आपको काफी पावरफुल बैटरी और लंबी रेंज के साथ कई एडवांस टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।
साथ ही कंपनी ने इस कार की कीमत को भी काफी कम रखा है जिससे कम बजट वाले लोग भी इसे आसानी से खरीद सकते हैं, तो अगर आप भी टाटा कंपनी की इस बेहतरीन कार को खरीदना चाहते हैं तो चलिए हम आपको इसकी सभी जानकारी के बारे में बता देते हैं।
Tata Nexon EV Car Specification:-
Tata Nexon EV Car | Specification |
---|---|
Battery Capacity | 46.08 kWh |
Charging Time | 3 – 4 hrs |
Max Power | 142 bhp |
Seat Height | 1802 mm |
Range | 489 km |
Top Speed | 150 km/h |
Price (Ex-Showroom) | ₹12.49 lakh |
Price (On-Road) | ₹17.19 lakh |
Down Payment | ₹1,32,000 |
Tata Nexon EV Car के फीचर्स
सबसे पहले बात आती है Tata Nexon EV Car में मिलने वाले फीचर्स की, तो जैसा कि टाटा कंपनी ने अपनी नेक्सों कार में हमें कई बेहतरीन फीचर्स प्रदान किए हैं इसी को देखते हुए कंपनी ने इस कार में भी हमें कई एडवांस्ड टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स प्रदान किए हैं जैसे की 12.3 इंच की टचस्क्रीन, 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, और 360 डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर जैसे और भी कई सारे फीचर्स आपको इस कार में देखने को मिल जाएंगे।

Tata Nexon EV Car बैटरी और रेंज
यूनीक फीचर्स के बारे में जानने के बाद अब बात आती है Tata Nexon EV Car की बैटरी और रेंज की, कंपनी ने इस कार को और भी ज्यादा बेहतरीन बनाने के लिए इसमें हमें काफी पावरफुल सी 30 kWh और 45 kWh की बैटरी प्रदान की है जो की फुल चार्ज होने में 3 से 4 घंटे का समय लेती हैं और एक बार फुल चार्ज हो जाने के बाद यह कार 275 से 489 किलोमीटर की काफी लंबी रेंज प्रदान करती है।
Tata Nexon EV Car की कीमत
यूनीक फीचर्स और पावरफुल बैटरी के बारे में जानने के बाद अब बात आती है Tata Nexon EV Car की कीमत की, इस कार की कीमत की बात करी जाए तो इसकी शुरुआती एक्स शोरूम की कीमत आपको 12.49 लाख रुपए देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा अगर आपका इतना बजट नहीं है तो आप इस कार को 1,32,000 रुपए में भी अपने घर ला सकते हैं, जिसके बाद में आपको 9.8% ब्याज दर से 4 साल तक हर महीने 29942 रूपए की मंथली ईएमआई किस्त को जमा करना पड़ेगा।
यहाँ भी पढ़ें-
- लो भाई लॉन्च हो गया 15 अगस्त ऑफर, मात्र ₹2,23,000 में लाये 1987 CC का इंजन देने वाली Toyota Innova Hycross Car
- अगर जेब में पड़े हैं ₹13,681 तो बिना किसी देरी के ले आये 286 CC का इंजन, 31 kmpl का माइलेज देने वाली Honda CB300R Bike को
- अब सिर्फ 20 हजार रूपए देकर ला सकते हैं 293 CC का इंजन, 35 kmpl का माइलेज देने वाली Honda CB300F Bike को
- लो भाई 15 अगस्त के मौके पर अब ला सकते हैं मात्र ₹4,940 में 109.51 CC का इंजन, 60 kmpl का माइलेज देने वाली Honda Livo Bike