2024 Honda City: अगर आप भी कार खरिना का प्लान कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि हौंडा सिटी एक 5 सीटर कार है जो अपने शानदार फीचर्स और दमदार पावर के लिए मार्केट में जानी जाती है इसमें आपको शक्तिशाली इंजन दिया गया है जिसमे यह कार आपको बेहतरीन परफॉर्मेंस देती है और जबरदस्त माइलेज मिलने वाला है।
Honda City में आपको शानदार डिज़ाइन के साथ पॉवरफुल इंजन और बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं। इस कार में आपको 1498 सीसी का पावरफुल इंजन जो की 199.35 bhp का पावर 6000 RPM पर तथा 145 Nm का टॉर्क 4500 RPM पर उत्पन्न करता है। अगर आप Honda City गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो आपको इसके बारे में जानकारी होना चाहिए। आइये Honda City के बारे में डिटेल्स में जानते हैं।
2024 Honda City के फीचर्स
Honda City के फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको बहुत से आधुनिक फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें आपको एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो हाई बीम, रोड डिपार्चर मिटिगेशन सिस्टम, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीपिंग असिस्ट सिस्टम और लीड कार डिपार्चर नोटिफिकेशन सिस्टम जैसे एडीएएस फीचर्स शामिल हैं। इस गाड़ी में 8 इंच का टच स्क्रीन इंपॉर्टेंट सिस्टम और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए जाने वाले हैं जो की वायरलेस मोबाइल चार्जिंग और एंबिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स के साथ आएंगे।
इसके आलावा आपको इसमें सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट, ABS के साथ EBD और ट्रेक्शन कंट्रोल शामिल है।
Honda City Engine & Mileage
Honda City में आपको कंपनी की तरफ से दो विकल्प दिए जा रहे है एक1. 0-लीटर 3-सिलेंडर VTEC टर्बो पेट्रोल जिसके अंदर हमें 122 PS पावर और 173 Nm टॉर्क देखने को मिलती है और दुसरे में आपको 1.5-लीटर Atkinson- cycle i-VTEC हाइब्रिड इंजन जिसके अंदर आपको 98 PS की पावर और 127 Nm की टॉर्क देखने को मिलती है। वहीँ बात करें इसके माइलेज की तो आपको होंडा सिटी is 17.8-18.4 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा।
Honda City Price & EMI Plan
Honda City की कीमत की बात करें तो Honda City कार की On-Road कीमत Rs.13,65,647 लाख रुपए है। लेकिन यदि आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आप इसे Rs.3,80,000 लाख रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है। डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.9,85,647 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 84 महीना तक Rs. 16,261 रुपए की ईएमआई भरनी होगी।
यहाँ भी पढ़ें-
- Skoda Kodiaq को को धोकर रख देगी Nissan X Trail कार, भारतीय मार्किट में इस दिन होगी दस्तक, जाने कीमत
- सपनो की रानी की तरह आ विजयी होने आ गई Toyota Glanza कार, मात्र 1.10 लाख जमा करके ले आए आपन घर
- होने जा रहा है Thar Armada का आगमन, इतने हाई पावर और गजब के फीचर्स से रहेगी लेस, जाने क्या होगी कीमत
- इस शानदार SUV के Facelift वेरिएंट की होने वाली हैं एंट्री, गजब के फीचर्स से Safari का तो बज जाएगा गेम, जाने कीमत