Tata Altroz Racer: यदि आपका कार खरीदने का मन है और आपका बजट कोई बढ़िया कार खरीदने का नही है तो टेंशन लेने की कोई जरूरत नही है क्यूंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको एस ऐसी कार के बारे में बताने वाले हैं जिसे आप 10 लाख रुपए से भी कम बजट में खरीद कसते हैं। वो कार है Tata Altroz Racer जिसमे आपको बहुत से आधुनिक फीचर्स दमदार इंजन माइलेज के साथ आपको आपके बजट में मिल जाती है।
बता दें कि टाटा अल्ट्रोज रेसर पेट्रोल और डीजल दोनों तरह के इंजन में मार्केट में मौजूद है. इस कार में 26.03 सेंटीमीटर का टचस्क्रीन Harman इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा हुआ है इसके साथ ही टाटा की इस स्पोर्टियर कार में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट का फीचर भी दिया गया है। आइये Tata Altroz Racer के बारे में डिटेल्स इ जानते हैं।
Tata Altroz Racer Look And Design
Tata Altroz Racer के डिज़ाइन की बात की जाए तो हम आपको बता दें इस कार में बोनट से लेकर रूफ तक रेसिंग स्ट्रिप्स देखने को मिलती है इसके आलावा फ्रंट फेंडर पर आपको ‘RACER’ बैजिंग देखने को मिले वाली है वहीँ इसके ग्रिल में भी थोड़ा बहुत बदलाव देखने को मिलता है। अल्ट्रोज़ रेसर रेगुलर अल्ट्रोज़ का स्पोर्टी वर्जन लगता है। इसमें ब्लैक टॉप सेक्शन और निचले सेक्शन में डुअल-टोन कलर का उपयोग किया गया है।
कंपनी ने इस कार में 16 इंच का अलॉय व्हील दिया गया है हलाकि इसमें कोई भी बदलाब देखने को नही मिलने वाला है। केबिन में भी ऑरेंज एक्सेंट भरपूर इस्तेमाल किया गया है जो कि इसमें इंटीरियर को स्पोर्टी बनाता है। इस कार के स्पोर्टी डिजाइन में एटॉमिक ऑरेंज, प्योर ग्रे, और एवेन्यू व्हाइट कलर का प्रयोग किया गया है।
Tata Altroz Racer Engine & Mileage
Tata Altroz Racer का यह इंजन अल्ट्रोज़ लाइनअप में तीसरा टर्बो पेट्रोल वेरिएंट है। मानक अल्ट्रोज़ मॉडल 1-2 लीटर 89bhp रेवोट्रॉन इंजन पर चलता है और फिर यह 1.2-लीटर i-टर्बो वर्जन था जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ मिलकर 109 bhp और 140 Nm का टॉर्क देता था। अगर हम इसके माइलेज की बात करें तो आपको टाटा अल्ट्रोज़ का माइलेज 19.16 से शुरू होता है और 26.2 किमी/किलोग्राम तक जाता है।
Tata Altroz Racer Price
अगर हम Tata Altroz Racer की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 10 लाख रुपये से भी कम कीमत में अपना बना सकते है भारतीय मार्किट में Tata Altroz Racer की कीमत 9.49 लाख रुपये से 10.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इस सेगमेंट में Hyundai i20 और Maruti Suzuki Fronx Turbo से इसका मुकाबला होता है।
यहाँ भी पढ़ें-
- Mahindra बहुत जल्द मार्केट में पेश करने वाली है अपनी XUV 3XO EV कार, 500Km की देगी धाकड़ रेंज
- हुंडई क्रेटा को टक्कर देने बहुत जल्द आ रही है Tata Curvv, जाने फीचर्स माइलेज और इसकी कीमत
- मात्र 37,194 रुपये की मंथली EMI पर ले जाएँ अपने घर मिर्जापुर के शरद शुक्ला की फेवरेट कार Mahindra XUV700,
- Skoda Kushak की वाट लगाने आ गई Hyundai Creta Facelift कार, जाने क्या है कीमत और फीचर्स